Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंदौर में बोले 'एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, देश को इंटेलेक्चुअल हिंदू की है जरुरत'

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि हिंदुत्व के अभियान के लिए हमें 100 करोड़ हिंदुओं में से एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखें। हिंदुत्व की पुनर्स्थापना हो, यही हमारा उद्देश्य है। क्या हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी? इस सवाल के उत्तर में कहा जब तक नहीं होगी, तब तक हम घर-घर जाएंगे। गांव-गांव जाएंगे और आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों को जगाएंगे। एआई के बाद एचआई की जरूरत है भारत में यानी इंटेलेक्चुअल हिंदू।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंदौर में बोले 'एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, देश को इंटेलेक्चुअल हिंदू की है जरुरत'

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा लगातार जारी है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शनिवार को इंदौर के लालबाग में आयोजित सेवा मेले में 'रग-रग में पहुंचे। जहां उन्होंने हिंदू मेरा परिचय कार्यक्रम' में व्याख्यान के दौरान कहा कि उनकी हिंदुत्व को लेकर यात्रा बहुत अच्छी रही। देश में भेदभाव और छुआछूत मुक्ति के लिए क्रांति खड़ी हो रही है। देश का हिंदू एक हो रहा है। यूनिटी ऑफ पावर एकता का ही इस दुनिया में बल है। इसलिए हिंदू हर हाल में एक होगा और आज 'हम रग-रग में है हिंदू कार्यक्रम' में इंदौर आए हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं है। बहुत थकावट है लेकिन हिंदुओं के प्रेम ने खींचा है, इंदौर अद्भुत नगरी है, धार्मिक नगरी है।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण बोले एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि हिंदुत्व के अभियान के लिए हमें 100 करोड़ हिंदुओं में से एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखें। हिंदुत्व की पुनर्स्थापना हो, यही हमारा उद्देश्य है। क्या हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी? इस सवाल के उत्तर में कहा जब तक नहीं होगी, तब तक हम घर-घर जाएंगे। गांव-गांव जाएंगे और आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों को जगाएंगे। एआई के बाद एचआई की जरूरत है भारत में यानी इंटेलेक्चुअल हिंदू।

ये भी पढ़ें संभल मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाई कोर्ट को त्वरित सुनवाई के दिए निर्देश

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण बोले जरुरी है अवैध कब्जों पर कार्रवाई

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण ने अवैध कब्जे को लेकर भी अपनी राय सामने रखी। उन्होंने कहा कि हमारी तो यही प्रार्थना है कि देश में दंगे की स्थिति ना बने। हमें नहीं लगता कि सड़क पर प्रदर्शन करने का कदम जायज है। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी के भी धार्मिक स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। लेकिन, अवैध कब्जों पर कार्रवाई जरुरी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें World News: दूसरा पाकिस्तान बन रहा बांग्लादेश ! हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर क्या करेगा भारत, पढ़ें पूरी खबर

हाल ही कही थी ये बात

धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि अगर भारत में हिन्दू एक नहीं हुआ और सड़कों पर नहीं आया तो इस भारत में 10 साल बाद देखने को मिलने लगेगा। जो कई शहरों में शुरू हो गया है। जब वो कानून पर पत्थर फेंक सकते और 5 ट्रॉली पत्थर मार सकते हैं। हिंदुओं पर गोलियां भी चला सकते हैं, इसलिए हम हिंदुओ को हर हाल में एक होना होगा। बांग्लादेश में मंदिरों को मस्जिद बनाया जा रहा है और आशा को आशिया बनाया जा रहा है। ऐसी घटनाओं से हमें अपने देश को बचाना है।