J&k Assembly Elections 2024: कौन जीतेगा 'घाटी' का महारण,पहले चरण में दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत, पढ़ें एक क्लिक में
Jammu & Kashmir Assembly Elections Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान जारी है। जिनमें कश्मीर की 16 जम्मू की 8 सीटें शामिल है। ऐसे में जानें किन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 निष्क्रिय होने के बाद 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है। 24 सीटों पर होने वाली इस वोटिंग में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। इन सीटों पर कुल 219 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर सेना हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बता दें, घाटी में लगभग 10 सालों बाद चुनाव हो रहा है। यहां कुल 90 सीटें हैं। ऐसे में जानेंगे घाटी की 24 सीटों पर किन दिग्गज नेता किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- J&K Assembly Election: इंजीनियर राशिद की रिहाई से NC-PDP की उड़ी नींद, जानें क्या कहता है 'घाटी' का समीकरण ?
हॉट सीट बनी बिजबिहाड़ा
जम्मू-कश्मीर की सबसे हॉट सीट बिजबिहाड़ा है। जहां से पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा चुनावी मैदान में है। ये सीट मुफ्ती परिवार का गढ़ मानी जाती है। इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सोपा मोहम्मद यूसुफ है, जो पहलगाम से चुनाव जीतते रहे हैं। वहीं, बीते विधानसभा चुनावों में यहां से पीडीपी पार्टी के अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की थी।
किश्वतवाड़ से चुनाव लड़ रही शगुन परिहार
आतंकी हमले में पिता-चाचा को खोने वाली शगुन परिहार को बीजेपी ने किश्वतवाड़ से प्रत्याशी बनाया है। बीजेप के शीर्ष नेता रहे अनिल परिहार रिश्ते में शगुन के चाचा लगते थे। अनिल परिहार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सचिव थे हालांकि, 2018 में आतंकियों ने शगुन के पिता और चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उनका मकुबाल NC प्रत्याशी सज्जाद अमहद और पीडीपी के फिरदौस टाकस से है। बीते चुनावों में यहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी।
कांग्रेस के लिए खास डुरू सीट
अनंतनाग जिले में पड़ने वाली डुरू सीट भी काफी खास है। यहां से जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यश्र गुलाम अहमद मीर मैदान में है। वह दो बार विधायक रह चुके हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रचार शुरुआत यहीं से की थी। डुरू से मीर का मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद अशरफ से है। पिछले चुनावों में ये सीट पीडीपी के खाते में गई थी।
पुलवाम में आमने-सामने NC-PDP
पहले चरण में पुलवामा में भी चुनाव हो रहा है। यहां से पीडीपी ने युवा नेता वहीद उर रहमान पर भरोसा जताया है। उनका मुकाबला एनसी के मोहम्मद खलील से है। इससे पहले पारा श्रीनगर से लोकसभा चुनाव लड़े थे हालांकि, उन्हें हार का सामना करने पड़ा था। वहीं खलील बंद पुलवामा से लगातार 3 बार विधायक रह चुके हैं। 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
चर्चा में पाड़र नागसेनी सीट
वहीं, परिसीमन के बाद चर्चा में आई नागसेनी सीट भी खूब सुर्खियां बंटोर रही है। यहां से बीजेपी नेता सुनील शर्मा मैदान में हैं। उनका सामना पीडीपी के संदेश कुमार से है। बता दें, शुनील शर्मा कश्मीरी पंडित हैं। वह जम्मू-कश्मीर सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर चुनाव का पहला चरण
घाटी में चुनाव के पहले चरण के मद्देनजर 24 सीटों पर वोटिंग जा रही है। पुलवामा,राजपोरा, जैनापोरा, पम्पोर, त्राल, अनंतनाम पश्चिम, शोपियां, कुलगाम,देवसर, डूरू, डीएसपोर, अनंतनाम,किश्तवाड़, डोडा, पहलहाम, शगुंस-अनंतनाग पूर्व, श्रीगुफवाड़ा,बिजबेहारा समेत कई सीटों पर मतदान जारी है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2023
गौरतलब है, जम्मू कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुए थे। जिसके बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरण में मतदान होगा। पहला चरण 18 सिंतबर यानी आज, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 2 अक्टूबर को होगा। जबकि रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।