दिल्ली के 'चुनावी दंगल' में उतारे कांग्रेस ने 'योद्धा', अवध ओझा से लेकर AK के सामने Ex. CM के बेटे पर दांव, जानें नाम
जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव का वक्त करीब आ रहा है वैसे-वैसे सियासी दलों ने कमर कस ली है. यहां तक की अब तो दिल्ली में AAP के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतार दिया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है.
आने वाले साल में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. एक ओर जहां AAP चुनावी मैदान में पूरी ताकत से जुट गई है तो वहीं कांग्रेस ने भी अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है, AAP के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनावी दंगल में अपने योद्धाओं का उतार दिया है, जिसने सर्द मौसम में सियासी तपीश बढ़ा दी है, दरअसल पहले ये माना जा रहा था कि AAP-कांग्रेस का दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन हो सकता है, लेकिन अब कांग्रेस ने उम्मीदवारों को उतारने के साथ एक बड़ा मैसेज भी दिया है.
शीला दीक्षित के बेटे लड़ेंगे AK के खिलाफ चुनाव
दरअसल चुनावी मैदान में इस बार कांग्रेस ने पटपड़गंज से अवध ओझा के सामने एक मजबूत उम्मीदवार चौधरी अनिल कुमार को उतारा है. जबकि AK यानी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतार कर इस सीट को दिलचस्प बना दिया है. वहीं इन दोनों दिग्गजों के अलावा कांग्रेस की बैठक में टोटल 21 उम्मीदवार फाइनल हुए है, जिसमें नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट मिला है. इसके साथ ही आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, नागलोई जाट से रोहित चौधरी पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. वहीं वजीरपुर से रागिनी नायक फिर से एक बार चुनावी मैदान में अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाली हैं, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल,. बल्लीमारान से हारून यूसुफ तो तिलक नगर से PS बावा को टिकट दिया है.
कांग्रेस की लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम
बता दें कांग्रेस की आई लिस्ट में कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, अंबडेकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेंहदी को टिकट दिया है, सीलमपुर और मुस्तफाबाद की सीट में कांग्रेस ने बड़ा खेल किया है, दरअसल अब्दुल रहमान हाल ही में AAP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे वो यहां पर मौजूदा विधायक भी है, इतना ही नहीं मुस्तफाबाद के अली मेहदी का भी चुनाव लड़ने को लेकर दिलचस्प किस्सा है. बताया जाता है कि साल 2022 में उस वक्त अली मेहदी चर्चा में आए थे तब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर AAP का दामन थाम लिया था लेकिन चंद घंटे बाद फिर से वापस अपने घर यानि कांग्रेस के पास चले गए थे.
कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर दिया AK को मैसेज
आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक कर दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए है. 21 उम्मीदवारों को तय करने में राहुल गांधी, CEC मेंबर अंबिका सोनी, सलमान खुर्शिद, TS सिंह देव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे, कुछ समय तक ये चर्चा थी कि दिल्ली में AAP-कांग्रेस के साथ लड़ेगी लेकिन अब दोनों दलों ने अपने योद्धाओं का उतार कर ये मैसेज जनता को दे दिया है कि वो एक साथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब सबको कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार है.