फाइनेंस कर्मचारी को ड्रग के नाम पर धमकाया, दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट, 36 लाख लेकर फरार
कोटा शहर में दिनदहाड़े हुई 36 लाख रुपये की लूट से इलाके में सनसनी फैल गई है। फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने यह लूट की वारदात अंजाम दी। तीन दिन की रैकी के बाद, लुटेरों ने ड्रग के नाम पर कर्मचारी को धमकाकर पैसे लूटे और उसे बंधक बना कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए हैं और मामले की जांच तेज कर दी है।
कोटा में एक बार फिर से बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिससे शहर में दहशत का माहौल है। गुमानपुरा इलाके में फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से दिनदहाड़े 36 लाख रुपये लूट लिए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिसकर्मी की वर्दी में आए थे, जिसने लोगों को चौंका दिया है।
ये भी पढ़ें- विश्वराज सिंह मेवाड़ और अरविंद सिंह मेवाड़ परिवार के बीच विवाद गहराया, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
तीन दिन की रैकी के बाद बदमाशों ने बनाया प्लान
सूत्रों के अनुसार, इस घटना की साजिश काफी समय से रची जा रही थी। लुटेरों ने लगातार तीन दिन तक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखी। घटना के दिन, दोपहर करीब सवा 4 बजे, पांच लोग गुमानपुरा टीचर्स कॉलोनी में किराए पर रह रहे कर्मचारी के घर पहुंचे। इनमें से दो बदमाश पुलिस की वर्दी में थे और उनमें से एक के कंधे पर दो स्टार लगे हुए थे, जो उसे एक अधिकारी की तरह प्रस्तुत कर रहे थे।
ड्रग मामले में धमकाकर की लूट
बदमाशों ने कर्मचारी को ड्रग कारोबार में फंसाने की धमकी दी, जिससे वह घबरा गया। इस दबाव में आकर उन्होंने कमरे में रखे बैग से 36 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद, बदमाशों ने कर्मचारी को अपनी कार में बंधक बना लिया और वहां से फरार हो गए। कुछ किलोमीटर दूर जाकर, रावतभाटा रोड स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास उसे छोड़कर वे भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिले सुराग
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में लुटेरों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं और उनकी कार का नंबर भी पुलिस के पास आ चुका है। कार का नंबर उदयपुर से जुड़ा हुआ है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा
पीड़ित कर्मचारी ने रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद से पुलिस की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। फिलहाल, शहर में इस घटना को लेकर डर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।