Baran News: दबंगों को पुलिस का नहीं है ख़ौफ़, मंदिर के बाहर सरेआम दबंगई, युवक से पिस्टल - कारतूस बरामद, जानें पूरा मामला
पुलिस ने युसुफ के कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
बारां जिले के अंता कस्बे में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 17 अक्टूबर को डेरु माता मंदिर के बाहर पिस्टल दिखाकर झगड़ा करने की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई।
इसे भी पढ़िये- Devdas Murder Case: स्कूल से बच्चों को लाते वक्त हुई थी हत्या, दो साल बाद मिला न्याय, दोषियों को मिली कड़ी सजा
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देश पर थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद युसुफ को बडवा रोड़ पर गिरफ्तार कर लिया।
युवक से पिस्टल - कारतूस बरामद
पुलिस ने युसुफ के कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। युसुफ पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युसुफ ने पिस्टल कहाँ से हासिल की और उसका इरादा क्या था। यह कार्रवाई इलाके में अवैध हथियारों की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट- सुमरन सिंह