Baran News: चेन स्नेचिंग के आरोपियों को पुलिस ने किया काबू, बुजुर्ग महिला से चेन छीनने वाले दो गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही बुजुर्ग महिला से चेन छीनी थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से चुराई गई चेन बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
बारां शहर में चार महीने पहले हुई एक चेन स्नेचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोटा रोड स्थित ओवरब्रिज पर एक बुजुर्ग महिला से चार तोला सोने की चेन छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
इसे भी पढ़िये – Jaipur News : Waqf Board का Notice देख भड़क उठा बालमुकुंद आचार्य का गुस्सा, मस्जिद में घुसकर किया ये बड़ा ऐलान
दो संदिग्ध हिरासत में
घटना के तुरंत बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी थी। तकनीकी सबूतों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने कैलाश राजपूत और नारायण कुशवाह नाम के दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों आरोपी मूल रूप से कवाई थाना क्षेत्र के बालापुरा गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल बारां शहर की लंका कॉलोनी में रह रहे थे।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही बुजुर्ग महिला से चेन छीनी थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से चुराई गई चेन बरामद करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि ये पता चल सके कि वे पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हैं या नहीं।
चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर लगेगी लगाम
इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस गिरफ्तारी से शहर में चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं में कमी आएगी और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके।
रिपोर्ट - सुमरन सिंह