खींवसर में आरएलपी-बीजेपी का सियासी घमासान, नारायण बेनीवाल का बड़ा बयान, हनुमान और पुनिया की कोई बराबरी नहीं
राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी और भाजपा के बीच चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। दोनों पार्टियों के नेता तीखे बयान और कटाक्षों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। आरएलपी नेता नारायण बेनीवाल ने अपनी रैली में हनुमान बेनीवाल की लोकप्रियता का दावा किया और कहा कि जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है।
राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी और भाजपा के बीच सियासी संग्राम चरम पर है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जहां तीखी बयानबाजी जारी है, वहीं एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। दोनों दलों के नेता रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुँचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में आरएलपी नेता नारायण बेनीवाल ने एक बड़ी रैली निकाली और इसी दौरान भारत रफ्तार के संवाददाता से बातचीत की।
ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री हैं आप मछुआरा नहीं', CM भजनलाल शर्मा पर क्यों भड़के डोटासरा? जानें यहां
RLP पर जनता का विश्वास
रैली में नारायण बेनीवाल ने खींवसर के लोगों का समर्थन आरएलपी के पक्ष में होने का दावा किया और कहा कि जनता का पूरा विश्वास उनके नेता हनुमान बेनीवाल पर टिका है। उनका कहना है कि जनता ने अपना मन बना लिया है और इस बार फिर से आरएलपी को ही विजयी बनाएगी। भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करते हुए बेनीवाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हनुमान बेनीवाल की लोकप्रियता का मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने याद दिलाया कि हनुमान बेनीवाल साल 2008 से लगातार जनता का विश्वास जीतते आ रहे हैं, जबकि पुनिया को सिर्फ एक बार की जीत हासिल हुई है।
खींवसर में राजनीति गरमाई
बेनीवाल के इस बयान के बाद खींवसर की राजनीति में और भी गरमाहट आ गई है। उनका कहना है कि हनुमान बेनीवाल न केवल जनता के दिलों में बसी एक मजबूत छवि रखते हैं, बल्कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कई विकास कार्य भी हुए हैं।
दोनों पार्टियों में चल रही खींचतान
दोनों पार्टियों के बीच चल रही इस खींचतान का असर चुनाव के नतीजों पर ज़रूर पड़ेगा। खींवसर में जनता के मन की बात समझने के लिए हर पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों दलों की इस कड़ी टक्कर में कौन बाजी मारता है।