हनुमानगढ़ में किसानों की आशाओं पर फिरा पानी, जमकर बरसे बादल
राजस्थान के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ जिलों में तूफान के साथ आई बारिश ने किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया. क्षेत्र में तूफान के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी. बारिश से गेहूं फसल को काफी नुकसान हुआ है.
राजस्थान के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ जिलों में तूफान के साथ आई बारिश ने किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया. क्षेत्र में तूफान के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी. बारिश से गेहूं फसल को काफी नुकसान हुआ है.
बता दें कि दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल खेतों में ही बिछ गई और किसानों की छह महीने की मेहनत पर पानी फिर गया. बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग की है. रायसिंहनगर तहसील क्षेत्र में पीटीडी क्षेत्र के गांव 22 पीटीडी 24 पीटीडी 27 पीटीडी 28 पीटीडी 26 पीटीडी 25 पीटीडी के अलावा एनपी क्षेत्र सहित कई गांवो में गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ.
हनुमानगढ़ जिले में सुबह से ही आसमान में बादल बने रहे. वहीं शाम को पल्लू के आसपास तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई. कई जगह ओलावृष्टि की जानकारी मिली है.