Jaipur News: विश्व पर्यटन दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, डिप्टी सीएम ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
राज्य के पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम "पर्यटन और शांति" है, तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पर्यटकों का आमेर महल, हवा महल और अन्य स्थलों पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
जयपुर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में अल्बर्ट हॉल में राजस्थानी लोक कलाओं की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कथक, कालबेलिया और घूमर जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को वैश्विक पर्यटन में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
इसे भी पढ़िये - Dholpur News: शराबी पिता बना हैवान ! बच्चियों के साथ करता था ऐसी हरकत, मामला जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया तथा जोधपुर में मारवाड़ हॉल का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का 15% योगदान है तथा राज्य में ग्रामीण पर्यटन तथा वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
इस साल की थीम "पर्यटन और शांति"
राज्य के पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम "पर्यटन और शांति" है, तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पर्यटकों का आमेर महल, हवा महल और अन्य स्थलों पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल हुए।
बड़ी संख्या में जयपुर के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़
पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस विभाग द्वारा पर्यटन एवं शांति की थीम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग देशी-विदेशी पर्यटकों को राज्य पर्यटन की ओर आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे वे राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति तथा आतिथ्य का अनुभव कर सकें और राजस्थान से अमिट यादें लेकर अपने राज्यों एवं देशों में लौट सकें। इसी क्रम में आज भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
तिलक और माला पहनाकर पर्यटकों का स्वागत
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आमेर पैलेस, नाहरगढ़, हवा महल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल पर आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग और ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।
जयपुर की विरासत और इको टूरिज्म को बढ़ावा
शेखावत ने बताया कि जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही लोक कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बहरूपिया, शहनाई वादन आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर जयपुर की विरासत के प्रति जागरूकता लाने तथा इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग, आरटीडीसी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों जैसे एफएचटीआर, एचआरएआर, आरएटीओ, एडीटीओआई, एफआरटीओ, एचएजे, एचएफआर, एचओजे तथा गाइड एसोसिएशन के सदस्यों एवं आईएचएम जयपुर के विद्यार्थियों द्वारा सुबह 7 से 9 बजे तक आमेर महल के पीछे स्थित सागर कुंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।