Jaipur News: विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला गरमाया
विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जेडीए की जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस जमीन पर एक प्राचीन मंदिर और महल भी स्थित है।
जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बदनपुरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला गरमा गया है। स्थानीय विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को पत्र लिखकर शिकायत की है कि बदनपुरा तहसील में खसरा संख्या 266 और उसके आसपास की जमीन, जो जेडीए के नाम दर्ज है, उस पर मुस्लिम वक्फ बोर्ड के बोर्ड लगाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
इसे भी पढ़िये – Rajasthan news: महिलाओं के अंडर गारमेंट्स घरों से हो रहे गायब… पतियों के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला
जेडीए की जमीन पर जबरन कब्जा
विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जेडीए की जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस जमीन पर एक प्राचीन मंदिर और महल भी स्थित है, जिसकी दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं। आरोप है कि इस ऐतिहासिक धरोहर को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विधायक ने आगे बताया कि कब्जा करने वालों ने फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र भी बना रखे हैं, जो संदेह पैदा करते हैं। उन्होंने जयपुर विकास आयुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द जेडीए की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, बाउंड्री वॉल और जेडीए के बोर्ड लगवाए जाएं, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रशासन से मदद की गुहार
ये मामला सांप्रदायिक रंग ले सकता है, क्योंकि इसमें एक तरफ सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप है, वहीं दूसरी तरफ प्राचीन मंदिर और उस पर बने धार्मिक चित्रों के साथ छेड़छाड़ का भी मामला जुड़ गया है। प्रशासन इस संवेदनशील मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाए, यही अपेक्षा है।