Jaipur News: दरगाह मामले पर राठौड़ की चुप्पी, प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर आरोप, मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझा
राठौड़ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मुगलों ने भारत में लूट मचाई और धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर उन पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति और धरोहर को समझें और उनके संरक्षण के लिए प्रयासरत रहें।
जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने समाज में सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने के लिए इतिहास के अध्ययन और उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें अतीत से सीख लेकर ऐसे निर्णय करने चाहिए जो सभी वर्गों के बीच भाईचारा कायम करें।
इसे भी पढ़िये – Jaipur News: संविधान दिवस पर देवनानी का आकाशवाणी पर Interview, सेवानिवृत्त अधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष का संदेश
मुगलों पर राठौड़ का वार
राठौड़ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मुगलों ने भारत में लूट मचाई और धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त कर उन पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति और धरोहर को समझें और उनके संरक्षण के लिए प्रयासरत रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
भाईचारा कायम रखें: राठौड़
उन्होंने न्याय प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा कि जो भी फैसला आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि भाजपा को किसी की पूजा पद्धति से आपत्ति नहीं है, चाहे कोई मस्जिद में नमाज पढ़े या मंदिर में आरती करे, लेकिन हर भारतीय के मन में देश के प्रति आत्मीयता और राष्ट्रभक्ति होनी चाहिए।
मुगलकाल की वास्तुकला पर उठाये सवाल
राठौड़ ने मुगलकाल की वास्तुकला पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐतिहासिक स्मारक बनाए होते, तो अरब देशों में भी ऐसी इमारतें देखने को मिलतीं। उन्होंने इसे लेकर निष्पक्ष अध्ययन और सत्य को उजागर करने की आवश्यकता बताई।
इतिहास से सीखें: राठौड़
राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "वसुधैव कुटुंबकम" की भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सभी वर्गों का समान विकास हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को भी योजनाओं का लाभ देकर सशक्त किया है।