Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur news: पूर्व मंत्री के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर...लगातार तीन बार रह चुके हैं विधायक, पढ़िए पूरी खबर

हाल ही में भजनलाल सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने इस मामले की फाइल तलब की थी। फिर 22 अक्टूबर को जगदीश गुप्ता ने रेंजर देवेंद्र राठौर को फार्म हाउस का गेट और दीवार तोड़ने के आदेश दिए।

Jaipur news: पूर्व मंत्री के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर...लगातार तीन बार रह चुके हैं विधायक, पढ़िए पूरी खबर

राजधानी जयपुर के पास बीड़ गोनेर में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजकुमार शर्मा के फार्म हाउस की दीवार को आज वन विभाग ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कुछ दिन पहले वन भूमि को दो हिस्सों में बांटने वाली करीब 225 मीटर दीवार को ध्वस्त कर दिया गया था। इस दीवार के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के फार्म हाउस का विशाल गेट और दीवार भी शामिल थी। वो भी वन विभाग की जमीन पर कब्जे में शामिल थी। लेकिन पिछली कार्रवाई में वन विभाग ने मंत्री के फार्म हाउस की दीवार और गेट को छोड़ दिया था।

ये भी पढ़िए- Jaipur News: राष्ट्र सेविका समिति का शाखा एकत्रीकरण, प्रमुख संचालिका ने दिया सेविकाओं को कर्तव्य का संदेश 

पिछले दिनों वन मंत्री संजय शर्मा ने इस पूरे मामले की फाइल तलब की थी। वन विभाग की टीम ने डीसीएफ (वन्यजीव जू) जगदीश गुप्ता के निर्देश पर यह कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए एक क्षेत्रीय वन अधिकारी, तीन वनपाल, 6 सहायक वनपाल, 10 वनरक्षक, 4 ट्री गार्ड और 3 ड्राइवरों सहित 27 कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई थी। 63 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार ढहाई

हाल ही में भजनलाल सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने इस मामले की फाइल तलब की थी। फिर 22 अक्टूबर को जगदीश गुप्ता ने रेंजर देवेंद्र राठौर को फार्म हाउस का गेट और दीवार तोड़ने के आदेश दिए। आदेशों की पालना में आज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूर्व मंत्री के फार्म हाउस की 63 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार और गेट को बुलडोजर से ढहा दिया।

नवलगढ़ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं

गौरतलब है कि राजकुमार शर्मा झुंझुनूं के नवलगढ़ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। वे गहलोत सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रह चुके हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े राजकुमार शर्मा इस बार विधानसभा चुनाव हार गए। राजकुमार ने पहला चुनाव बसपा से जीता था। लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और बाद में गहलोत सरकार में मंत्री बने।