Jodhpur News: तनिष्क लगातार 30 दिनों पर दौड़कर रिकॉर्ड बनाने को तैयार, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल को लेकर कही ये खास बात!
राजस्थान के जोधपुर शहर में रहने वाले तनिष्क ने पहले भी दौड़ में रिकॉर्ड तोड़ा है और अब वह लंदन मैराथन न्यूयॉर्क सिटी पराठा सहारा डेजर्ट मैराथन क्वालिफाइड करने के लिए दौड़ेंगे 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी। दौड़ 30 दिन तक लगातार दौड़ेंगे तनिष्क गौड़ कें नाम एशियन रिकॉर्ड एवं लिम्का रिकॉर्ड भीं बन जायेगा।
राजस्थान के ब्लू सिटी यानी कि जोधपुर तनिष्क रिकॉर्ड कायम करने की मिशाल पेश करने वाले हैं। जिसे वो फिट इंडिया कैंपेन की तरह ही देखते हैं। मीडिया से बात करते हुए तनिष्क ने बताया कि पीएम मोदी से लेकर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा भी फिट इंडिया को बढ़ावा देते हैं, ऐसे में इसके लिए कदम उठाना भी अहम है।
30 दिन लगातार दौड़ेंगे तनिष्क
राजस्थान के जोधपुर शहर में रहने वाले तनिष्क ने पहले भी दौड़ में रिकॉर्ड तोड़ा है और अब वह लंदन मैराथन न्यूयॉर्क सिटी पराठा सहारा डेजर्ट मैराथन क्वालिफाइड करने के लिए दौड़ेंगे 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी। दौड़ 30 दिन तक लगातार दौड़ेंगे तनिष्क गौड़ कें नाम एशियन रिकॉर्ड एवं लिम्का रिकॉर्ड भीं बन जायेगा। साथ ही राजस्थान कें प्रथम एथलीट भी बन जाएंगे, जिन्होंने लंदन मैराथन, न्यू यॉर्कसिटी मैराथन एवं सहारा डेजर्ट मैराथन मे क्वालीफाई करने वाले हो जाएंगे।
पहले भी विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं तनिष्क
इससें पहलें भीं तनिष्क गौड़ कें नाम मैराथन रनिंग का विश्व रिकॉर्ड हैं। साल 2021 मे तनिष्क गौड़ नें 41 दिनों मे 4000 किलोमीटर दौड़ लगाकर एक विश्व कीर्तिमान भीं स्थापीत किया था और इसी साल तनिष्क गौड़ कों ‘फॉक्स स्टोरी इंडिया’ द्वारा हिंदुस्तान कें 10 उभरते हुए युवाओ की सूची मे शामिल किया गया था।
साल 2022 मे तनिष्क कों हिंदुस्तान कें 100 सबसें ताकतवर व प्रभावशाली व्यक्तियों मे शामिल किया गया था। तनिष्क 30 दिनों मे लगातार प्रतिदिन 42 किमी दौड़ पुरी करेंगे यह 30 दिनों तक लगातार दौड़ करेंगे अगर यह पूरी करते है तो वह लंदन मैराथन, न्यूयॉर्क सिटी मैराथन एवं सहारा डेजर्ट मैराथन मे क्वालीफाई करेंगे। साथ ही तनिष्क का यह रिकॉर्ड एशिया रिकॉर्ड्स, लिम्का रिकॉर्ड्स एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन मे भीं दर्ज हों जायेगा।
बाइट - तनिष्क, दौड़ मैराथन
रिपोर्ट-सुधीर पाल