Kota News: रायपुरा में नाले में गिरकर युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
कोटा के उद्योग नगर इलाके के रायपुरा में आज एक नाले में गिरने से युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है.
मृतक सोनू रायपुरा में पानी की सप्लाई करने वाली फैक्ट्री पर कार्यरत था. आज सुबह फैक्ट्री संचालक प्रशांत विजय ने बताया कि वह सुबह फैक्ट्री पहुंचा तो सोनू प्रजापति नाले में पड़ा था.
अन्य लोगों की मदद से उसे बाहर निकलकर एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित किया. युवक विवाहित था और उसने पत्नी को छोड़ रखा था. परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी भी था. पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट - सुधीर पाल