Kota news: उफान पर चंबल नदी, प्रशासन के अलर्ट के बावजूद, युवक ने बैराज से...
टीम ने चंबल की डाउनस्ट्रीम से युवक का शव बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
कोटा बैराज से चंबल नदी में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर नगर निगम गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। नगर निगम गोताखोर टीम के सदस्य चंगेज खान ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना पर गोताखोर टीम कोटा बैराज पहुंची जहां एक युवक ने बैराज से चंबल डाउनस्ट्रीम में छलांग लगा दी थी।
टीम ने चंबल की डाउनस्ट्रीम से युवक का शव बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक की पहचान केशवपुरा गुजराती बस्ती निवासी सुनील पुत्र मनोज के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
कुछ दिनों पहले भी हुआ था हादसा
कोटा बैराज की नई पुलिया से मंगलवार को एक युवक ने उफनती चंबल नदी में छलांग लगा दी थी. इस घटना के बाद, निगम की गोताखोर टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया था. पानी की आवक ज़्यादा होने और अंधेरे की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा था. तीसरे दिन, निगम के गोताखोरों ने करीब 300 मीटर की दूरी पर युवक का शव खोज निकाला. शव को नदी से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पर्स में आईडी व कागज मिले थे.