राजस्थान में गैंगस्टरों का सफाया, महिला डॉन की गिरफ्तारी ने बढ़ाई सस्पेंस, हथियारों के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार
राजस्थान में लॉरेंस गैंग के खिलाफ बड़ी पुलिस कार्रवाई की गई है, जिसमें जयपुर पुलिस ने गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी कर गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला डॉन भी शामिल है, जो गैंग की गतिविधियों को नियंत्रित करती थी। पुलिस ने इस ऑपरेशन में कई हथियार भी बरामद किए हैं और गैंग के अन्य सदस्य और उनके कनेक्शन का पता लगाया है।
राजस्थान में अपराधी गैंग लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस के करीबी गुर्गे थे, जिनमें एक महिला गैंगस्टर भी शामिल है, जो गैंग की गतिविधियों को मैनेज करती थी।
ये भी पढ़ें- तनिष्क लगातार 30 दिनों पर दौड़कर रिकॉर्ड बनाने को तैयार, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल को लेकर कही ये खास बात!
महिला डॉन की गिरफ्तारी
इस बड़ी कार्रवाई में सीमा उर्फ रेणु, हरन और सचिन को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में सीमा उर्फ रेणु को गैंग की महिला डॉन के रूप में पहचाना गया है। पुलिस के अनुसार, यह महिला गैंग की पूरी गतिविधियों को संभालती थी, साथ ही जेल में बंद गैंगस्टरों के खर्चे का भी ध्यान रखती थी। यह महिला डॉन टास्क देती थी, सामंजस्य बनाती थी और गैंग के सभी सदस्यों के बीच सूचना का आदान-प्रदान करती थी। इसके माध्यम से ही गैंग के लोग जेल से बाहर के घटनाओं को भी अंजाम देते थे।
हथियारों की जब्ती और गिरफ़्तारी
जयपुर पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान तीन देशी कट्टे, एक पिस्टल, 7 कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं। इस सबूत के साथ पुलिस ने पुष्टि की कि महिला डॉन के पास गैंग की गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए हथियारों का पूरा जखीरा था।
गैंग की जानकारी
संजय सर्कल थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी सामने आई है। पकड़े गए बदमाशों ने यह बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश से हथियार लाने के लिए निर्देश मिले थे। इन आरोपियों ने गैंग के लिए कई धमकियां भी दी थीं। यह जानकारी सामने आई कि इन लोगों ने एक व्यापारी को फिरौती के लिए धमकाया था और मध्यप्रदेश से हथियार लाने के बाद उसे इस्तेमाल करना था।
सोशल मीडिया से गैंग का नेटवर्क
पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए नए गैंग सदस्य तैयार किए थे। ये सदस्य सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर व्यापारियों की जानकारी जुटाते थे और फिर उन्हें फिरौती के लिए धमकाते थे। इस नेटवर्क में नए लड़कों को गुमराह कर गैंग में शामिल किया जाता था।