Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रणथंभौर में प्रियंका गांधी ने टाइगर सफारी का लिया मजा, बाघिन रिद्धि और माही की देखी अठखेलियां

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों के रोमांचक जीवन का दीदार किया। टाइगर सफारी के दौरान प्रियंका ने बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी माही की अठखेलियां देखीं, जिनकी हरकतों ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवन की प्रशंसा करते हुए प्रियंका ने अपने अनुभव को बेहद खास बताया।

रणथंभौर में प्रियंका गांधी ने टाइगर सफारी का लिया मजा, बाघिन रिद्धि और माही की देखी अठखेलियां

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा इस समय राजस्थान के तीन दिवसीय निजी दौरे पर हैं। उन्होंने सवाई माधोपुर स्थित प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया हैं। उन्होंने बीते शनिवार की शाम को रणथंभौर के जोन नंबर तीन में टाइगर सफारी का आनंद लिया, इस सफारी में उन्होंने बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी माही की अठखेलियां देखीं।

ये भी पढ़ें- श्मशान की खामोशी में गूंजी एक चीख, बेनाम मुसाफिर की आखिरी यात्रा, रहस्यमयी मौत बेनाम शख्स की कहानी? जानें

सफारी में क्या-क्या देखा

बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपनी इस रोमांचक सफारी मे बाघिन रिद्धि को शिकार करते हुए देखा। रिद्धि ने कुछ देर तक एक सांभर का पीछा किया, लेकिन उसको पकड़ नहीं पाई। इसके बाद वह अपनी बेटी माही के साथ राजबाग में नजर आई। प्रियंका ने बाघिन और उसकी बेटी के साथ में करीब दो से तीन घंटे बिताए। इस सफारी के दौरान एक चीतल का बच्चा बाघिन माही के शिकार होने से बचा। रणथंभौर के इस सफारी को प्रियंका ने खूब एंजॉय किया।

रणथंभौर में प्रियंका के लिए सुरक्षा इंतजाम

प्रियंका गांधी बीते शुक्रवार की शाम सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचीं और वहां के फेमस फाइव स्टार होटल 'शेरबाग' में ठहरीं। उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस सफारी के बाद प्रियंका ने रणथंभौर के वन्यजीवों और वहां की खूबसूरती की खूब प्रशंसा की।

प्रियंका गांधी का दूसरा दौरा

बता दें कि एक महीने के भीतर प्रियंका गांधी वाड्रा का यह दूसरा रणथंभौर दौरा है। इससे पहले पिछले महीने वह अपने परिवार के साथ रणथंभौर आई थीं और टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया था। उस सफारी में उन्होंने और उनके परिवार ने रणथंभौर के जोन नंबर 3 में बाघिन एरोहेड और उसके तीन शावकों को देखा था।

रणथंभौर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर से 11 किलोमीटर दूर पर स्थित है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान बंगाल के बाघों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है। जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, और टाइगर सफारी को एंजॉय करते हैं।