जयपुर में राहुल गांधी का दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया गहन विचार-विमर्श
राहुल गांधी रविवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे और खेड़ापति बालाजी धाम में आयोजित 'नेतृत्व संगम' ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। इस शिविर में 16 राज्यों के 70 नेताओं के साथ कांग्रेस की विचारधारा और गांधीवाद पर चर्चा हुई। राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं को इस शिविर में शामिल होने की अनुमति नहीं थी। राहुल गांधी ने कार्यक्रम में 6 घंटे बिताने के बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार की सुबह एक दिवसीय दौरे के लिए जयपुर पहुंचे थे। वह सुबह करीब 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया।
ये भी पढें- रणथंभौर में प्रियंका गांधी ने टाइगर सफारी का लिया मजा, बाघिन रिद्धि और माही की देखी अठखेलियां
इसके बाद राहुल गांधी ने खेड़ापति बालाजी धाम में आयोजित 'नेतृत्व संगम' ट्रेनिंग कैंप में शिरकत की थी। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में देश के 45 प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे। पार्टी के इस खास कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे हुई थी जिसमें राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी की मूल विचारधारा और गांधीवाद पर गंभीर चर्चा की।
कब से कब तक रहेगा कार्यक्रम
बता दें कि खास कार्यक्रम की शुरूआत 1 दिसंबर से हुई थी और ये 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जाने की अनुमति नहीं थी। इसलिए ये सभी नेता एयरपोर्ट पर सिर्फ राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे थे। इस खास कार्यक्रम में 16 राज्यों के करीब 70 नेता मौजूद थे, जहां पर राहुल ने सभी नेताओं से पार्टी की राजनीतियों के बारे में चर्चा की। राहुल गांधी के राजस्थान आने से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कार्यक्रम में 6 घंटे बिताने के बाद वह दिल्ली लौट गए।
शादी समारोह में भी की थी शिरकत
बता दें कि राहुल गांधी का राजस्थान में 30 दिनों में यह दूसरा दौरा है, इसके 17 दिनों पहले वह जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। वह पहले वाले दौरे में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ हरियाणा के एक बड़े चाय व्यापारी अमित गोयल के बेटे यशार्थ की शादी में पहुंचे थे। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और यथार्थ एक ही स्कूल में थे।