Rajasthan By-election Result : 7 सीटों पर मतगणना जारी, किसकी होगी जीत, किसका होगा राज? जानें यहां
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024: कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर, सचिन पायलट बनाम किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनीवाल की आरएलपी की चुनौती, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर सहित 7 सीटों पर ताज़ा अपडेट
राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। आज ईवीएम में कैद 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। काउंटिंग सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम मशीनों की गिनती जारी है। मतगणना के मद्देनजर सिक्योरिटी भी जबरदस्त है। तीन लेयर में सुरक्षा की की है। पहले घेरा पुलिसकर्मियों का,दूसरा आरएस और तीसरा सीआरपीएफ जवानों का है। बता दें, इस बार का उपचुनाव कांग्रेस-बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है। एक तरफ जनता भजनलाल सरकार से कतना खुश है ये गवाहीय ये रिजल्ट देंगे। वहीं, सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा में कौन बाजी बरेगा। इससे इतर नरेश मीणा क्या राजस्थान की सियासत में नया फेरबदल कर पायेंगे। ये सबसे बड़ा सवाल है। वहीं, उपचुनाव में आरएलपी के सामने अस्तित्तव बचाए रखने की चुनौती है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर जगी कांग्रेस, प्रशासन पर दागे सवाल, समय रहते क्यों नहीं रोकी घटना? ये तो....
1) दौसा सीट पर उपचुनाव रिजल्ट
दौसा उपचुनाव की सबसे हॉट सीट है। यहां से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं। कांग्रेस ने दौसा सीट पर जीत हासिल कर ली है।
2) देवली उनियारा सीट उपचुनाव रिजल्ट
टोंक जिले में देवली उनियारा सीट पर हुए थप्पड़ कांड की गूंज देशभर में सुनाई दी थी। यहां से बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा है। जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस है।
3) खींवसर सीट उपचुनाव रिजल्ट
खींवसर हनुमान बेनीवाल का गढ़ माना जाता है। विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी ने बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा था तो बीजेपी ने पिछले चुनावों में हनुमान बेनीवाल को कड़ी टक्कर देने वाले रेवंत राम डांगा पर दांव लगाया। शुरुआती नतीजों में रेवंत राम डांगा ने कनिका बेनीवाल को पीछे छोड़ दिया है।
4) झुंझुनूं सीट उपचुनाव रिजल्ट
झुंझुनू सीट पर मुकाबला बीजेपी के पक्ष में गया। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने जीत हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा हैं। 40 सालों में ये कांग्रेस की सबसे बुरी हार है।
5) सलूंबर और चौरासी सीट उपचुनाव रिजल्ट
सलूंबर-चौरासी सीट आदिवासी बहुल है। यहां पर कांग्रेस-बीजेपी के अलावा राजकुमार रोत की पार्टी भारतीय आदिवासी मैदान में है। दोनों सीटों पर बीएपी बढ़त बनाए हुए हैं। चौरासी के रण में BAP के अनिल कटार ने जीत लिया है। जबकि चौरासी पर बीएपी बढ़त बनाये हुए है।
6) रामगढ़ सीट उपचुनाव रिजल्ट
राजस्थान के अलवर जिले में पड़ने वाली रामगढ़ सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मकुबाला है। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर आगे चल रहे हैं।