Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 103 दिव्यांगों को मिला जीवन जीने का सहारा ! डीडवाना में शिविर का आयोजन, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान के डीडवाना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में 103 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और अन्य सहायता प्रदान की गई। 40 नए प्रमाण पत्र और 30 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण के लिए चुना गया।

Rajasthan News: 103 दिव्यांगों को मिला जीवन जीने का सहारा !  डीडवाना में शिविर का आयोजन, पढ़े पूरी खबर

खबर राजस्थान से है। जहां डीडवाना जिला मुख्यालय के पुरानी पंचायत समिति के सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय शिविर आयोजित किया।

ये भी पढ़ें- Jaipur News: सिंगापुर में देवनानी ने मारवाड़ी समुदाय से 'राइजिंग राजस्थान' और राष्ट्र विकास में योगदान का आह्वान किया

इस शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के साथ उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना भी था। बता दें, शिविर मे कुल 103 दिव्यांगजनों ने रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हिस्सा लिया। जहां 40 दिव्यांगजनों को नये प्रमाण पत्र दिये गये हैं। इसके साथ ही 30 दिव्यांगजनों का चयन उपकरण वितरण के लिए किया गया, जिससे उन्हें जीवन में आत्मनिर्भरता हासिल करने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग

वहीं, इस शिविर में समाज कल्याण विभाग के सहायक लेखा अधिकारी ओमप्रकाश परिहार और छात्रावास अधीक्षक चेनाराम उपस्थित रहे। साथ ही चिकित्सा टीम में डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉक्टर श्रवण बागड़ा, डॉक्टर संजय खान, और डॉक्टर प्रियंका रुहेला ने भाग लिया और दिव्यांगजनों का मेडिकल चेकअप कर उनकी जरूरतों के अनुसार सुझाव दिये। 

दिव्यांगजनों की समास्या का निदान

बता दें, शिविर  न केवल दिव्यांगजनों की सहायता प्रदान करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने और उनकी समस्याओं का समाधान खोजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

भारत रफ्तार के लिए डीडवाना से मोहम्मद साकिर बेहमिल की रिपोर्ट