Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर जगी कांग्रेस, प्रशासन पर दागे सवाल, समय रहते क्यों नहीं रोकी घटना? ये तो....

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर आरोप लगाने के लिए प्रेस वार्ता की। हालांकि, राजनीति के जानकार इसे विपक्ष की औपचारिकता मानते हैं।

Rajasthan News: नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर जगी कांग्रेस, प्रशासन पर दागे सवाल, समय रहते क्यों नहीं रोकी घटना? ये तो....

समराव में हुई हिंसा और नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी का अब तक का रुख आलोचनाओं के घेरे में है। कई दिन बीत जाने के बावजूद कांग्रेस के किसी नेता ने न तो घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया और न ही किसी प्रकार के आंदोलन का आह्वान किया।

इसे भी पढ़िये – Dungarpur में नशे का कारोबार ध्वस्त, ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ पुलिस का कहर, पढ़ें पूरी खबर

अब, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर आरोप लगाने के लिए प्रेस वार्ता की। हालांकि, राजनीति के जानकार इसे विपक्ष की औपचारिकता मानते हैं, क्योंकि इस गंभीर घटना के बाद कांग्रेस ने अपनी भूमिका निभाने में कोई तत्परता नहीं दिखाई।

समराव की घटना पर सरकार का कोई बयान नहीं - जूली

टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने समराव की घटना पर कोई बयान नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला, जबकि ये घटना पूरी तरह से राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। जूली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कोई भी विभाग मॉनिटर नहीं हो रहा है और सभी जगह प्रशासनिक अव्यवस्था है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब घटनास्थल पर पुलिस, एसडीएम, कलेक्टर, और एसपी मौजूद थे, तो फिर इस तरह की हिंसा क्यों हुई? क्यों नहीं प्रशासन ने समय रहते इस घटना को रोका?

मामले की हो निष्पक्ष जांच - डोटासरा और जूली

डोटासरा और जूली ने ये भी कहा कि सरकार ने न्यायिक जांच से बचने के लिए मामले को संभागी आयोग के पास भेजने की कोशिश की। उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और सरकार जिम्मेदारी स्वीकार करे। कांग्रेस ने समराव की घटना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।