Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: राणा पूंजा भील थे या राजपूत? दो BJP सांसदों को लीगल नोटिस, छिड़ा विवाद! बयान पर गरमाई सियासत

मन्नालाल रावत अपने एक वीडियो में राणा पूंजा को राजपूत बताते नजर आ रहे हैं। इस विवादित मामले में बायतु के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने भी दोनों सांसदों को नोटिस भेजा है।

Rajasthan News: राणा पूंजा भील थे या राजपूत? दो BJP सांसदों को लीगल नोटिस, छिड़ा विवाद! बयान पर गरमाई सियासत

मेवाड़ के इतिहास और यहां के वीर योद्धाओं को लेकर अक्सर विवाद उठते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला महाराणा प्रताप के सेनापति कहे जाने वाले राणा पूंजा की जाति को लेकर गरमाया है। बांसवाड़ा से BJP सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर से BJP सांसद मन्नालाल रावत को इस मामले में लीगल नोटिस थमाया गया है।

इसे भी पढ़िये – Baran में बेखौफ गुंडाराज! BJP नेता के बेटे पर सरेआम हमला, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

रोत के बयान पर मानहानि का नोटिस

दरअसल, 5 अक्टूबर को उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राजकुमार रोत ने राणा पूंजा को भील समुदाय से बताया था। उनके इस बयान पर सुप्रीम कोर्ट की वकील रीना एन सिंह ने मानहानि का नोटिस जारी किया है। नोटिस में ये भी आरोप लगाया गया है कि मन्नालाल रावत ने भी अपनी एक किताब में राणा पूंजा को भील बताया है।

विधायक का दो सांसदों को नोटिस

हालांकि, मन्नालाल रावत अपने एक वीडियो में राणा पूंजा को राजपूत बताते नजर आ रहे हैं। इस विवादित मामले में बायतु के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने भी दोनों सांसदों को नोटिस भेजा है।

वंशजों का अपमान

नोटिस में तर्क दिया गया है कि राणा पूंजा के वंशज आज भी राजपूत हैं और उदयपुर में रहते हैं। ऐसे में उन्हें सार्वजनिक रूप से भील बताना उनके वंशजों का अपमान है।

बयान पर राजनीतिक

अब सभी की निगाहें राजकुमार रोत और मन्नालाल रावत के जवाब पर टिकी हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। देखना होगा कि ये विवाद कहां जाकर थमता है।