Rajasthan news: रेप के आरोपी ने थाने में किया ऐसा काम, पुलिसवालों के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला
परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के मामले में युवक को गिरफ्तार किया था।
राजस्थान के फलौदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस युवक को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में थाने लेकर आई थी। पुलिस के मुताबिक युवक ने थाने के अंदर ही एक कमरे में तौलिये से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के मामले में युवक को गिरफ्तार किया था। पीड़ित युवती बोल और सुन नहीं सकती थी। परिजनों के मुताबिक युवती ने पेट दर्द की शिकायत की थी। अस्पताल में उसकी जांच कराई तो डॉक्टर ने उसे सोनोग्राफी कराने को कहा। सोनोग्राफी के बाद पता चला कि युवती गर्भवती है। इसके बाद दुष्कर्म की घटना सामने आई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
हिरासत में ले लिया और बेरहमी की से पिटाई
परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की तो सामने आया कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना चार महीने पहले हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाए लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और बेरहमी से पिटाई की। पुलिस का कहना है कि उसे एक रात पहले ही गिरफ्तार किया गया था। युवक की मौत के बाद देचू थाने के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं और हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। लेकिन ग्रामीण आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की है।