Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 'भर्ती नहीं, सर्कस बना रखा है', भजनलाल सरकार पर फूटा छात्रों का गुस्सा, पेपर लीक पर खड़े किये सवाल

राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों में आक्रोश। मनोज मीणा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा, भर्ती प्रक्रिया को सर्कस बताया। क्या उपचुनाव में पड़ेगा इसका असर?

Rajasthan News: 'भर्ती नहीं, सर्कस बना रखा है', भजनलाल सरकार पर फूटा छात्रों का गुस्सा, पेपर लीक पर खड़े किये सवाल

राजस्थान में सात सीटों पर होने वाल उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई तो दूसरी ओर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग छात्रों द्वारा की जा रही है। बीजेपी ने चुनावों से पहले छात्रों से कई वादे किये हों। यहां तक सत्ता में आने के बाद जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन भी किया लेकिन छात्र वर्ग इससे नाराज दिखाई दे रहे हैं। कई एस्पर्ट्स मानते हैं उपचुनावों में एसआई भर्ती परीक्षा का असर पड़ सकता है। हालांकि ये कयास कितने सही है ये तो वक्त बताएगा लेकिन इसी बीच भारत रफ्तार ने राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन बात कों महत्वपूर्ण अंश हम आपके लिए लेकर आये हैं। 

ये भी पढे़ं- Rajasthan By-Election: नरेश मीणा बने हीरो, बाबा को मिली फाइट ! हनुमान बेनीवाल क्यों टेंशन में आएं? जानें यहां

एसआई भर्ती जांच को बनाया सर्कस'

राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने भर्ती के नाम पर हो रही सरकार की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करते किये हैं। उन्होंने कहा भजनलाल सरकार ने इस कार्रवाई को सर्कस बनाकर रख दिया है। अगर सरकार चाहती है अभी तक एक कार्रवाई हो जाती है। 10 महीने पहले कमेटी गठित की गई थी लेकिन सरकार के कार्यकाल को एक साल होने जा रहा है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। एसओजी की चार्जशाटी में आरोपियों के नाम दे दिये गए। बड़े पैमाने पर पेपर लीक की बात कही गई लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ये केवल छात्रों के साथ खेल खेल रही है। 

'युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया'

मनोज मीणा यही नहीं रूके। उन्होंने  आगे कहा कि, सरकार आने से पहले कहा गया था हर साल एक लाख भर्तियां दी जायेंगी लेकिन दिसंबर में एक साल पूरा होने वाला है। उन भर्तियों का कुछ अता-पता नहीं है। यहां तक जो भर्तियां कोर्ट में लंबित है,सरकार उनकी पैरवी भी नहीं करा पा रही है। छात्रो को न बेरोजगारी भत्ता मिल पा रही है, न छात्रवृत्ति आ रही है। भर्तियां तो ठंड बस्ते में पड़ी हैं और पेपरलीक पर सरकार कार्रवाई कर नहीं कर रही तो ये बताया जाए आखिर भजनलाल सरकार कर क्या कर रही है और भजनलाल शर्मा सीएम बने क्यों हैं। कहा कि हमने किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल का समर्थन किया क्योंकि वह युवाओं की आवाज उठाते हैं। किरोड़ीलाल मीणा आज भी छात्रों की हित बात करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। कहा सरकार को इस बार कार्रवाई करनी ही होगी नहीं तो आने वाले समय पर वह नुकसान उठाने के लिए भी तैयार रहें।