Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 'दो करोड़ दो वरना मारे जाओगो', गैंगस्टर रोहित गोदारा की व्यापारी को धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan News:  राजस्थान के चुरू जिले में टॉप गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक व्यापारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan News: 'दो करोड़ दो वरना मारे जाओगो', गैंगस्टर रोहित गोदारा की व्यापारी को धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के चुरू जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक व्यापारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मामला 16 सितंबर का है, जहां सुजानगढ़ के एक व्यापारी के पास अनोन नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आता है। जिसमें केवल H लिखा था, कुछ मिनटों बाद कॉस आया हालांकि, जावेद किसी कारण फोन नहीं उठा पाये तो उसे दोबारा फोन की घंटी बजी। इस दौरान व्यापारी ने फोन उठा लिया और वहां से आवाज आई- मैं रोहित गोदार बोल रहा हूं,खुद की जान प्यारी हो तो दो करोड़ रुपए दे दो वरना जान से धान धोना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Jaipur News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और बड़ा कारनामा, दिल्ली में किया ऐसा काम उड़ जाएंगे होश !

व्यापारी को रोहित गोदारा ने धमकी

जानकारी के अनुसार, फोन करने वाला और कोई नहीं बल्कि गैंगस्टर रोहित गोदारा था,उसने सुजानगढ़ के व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती मांग की है। फोन कॉल पर रोहित ने कहा कि जान बचाने के लिए दो करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो जान से मारे जाओगे। पुलिस से कहकर अपनी जान बचा लोगे लेकिन तु्म्हारे परिवार को कौन बचाएगा। पैसे देने के लिए चाहे तुम्हे घर बेचना पड़े बेचो, कुछ भी करो लेकिन पैसे तो देने पड़ेंगे। इस दौरान उसने कहा तुम लकी हो जो मैंने तुम्हे कॉल किया। दो करोड़ रुपए जल्द से जल्द तैयार रखना। 

पुलिस को दी खुली चुनौती

तीन मिनट की बातचीत में रोहित गोदारा पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आया। उसने कहा पुलिस-प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तुम्हें दो करोड़ रुपए हर हालत में देने ही पड़ेंगे। वहीं, इस मामले में सुजानगढ़ पुलिस का कहना है, कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है। 

आखिर कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा 

बता दें,रोहिता गोदारा राजस्थान का टॉप गैंगस्टर है। वह बीकानेर का रहने वाला है। 2010 में 19 साल की उम्र में उसने जरायम की दुनिया में कदम रखा था। उस पर लगभग 34 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह 15-20 बार जेल भी जा चुका है। कहा जाता है, गोदारा पूरे राजस्थान में अपनी गैंग ऑपरेट करता है।