Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वसुंधरा राजे को मिलने वाली है जिम्मेदारी, बीजेपी की बैठक के बाद गर्म हुई सियासत?

राजनेताओं की रणनीति क्या है, इसका सही खुलासा तो समय ही करता है। दरअसल, ऐसा राजस्थान की राजनीति के लिए कहा जा रहा है। इसका कारण बीते दिन यानी कि शुक्रवार को दिल्ली में स्थित पुराने संसद भवन में एनडीए की बैठक से मिला। 

वसुंधरा राजे को मिलने वाली है जिम्मेदारी, बीजेपी की बैठक के बाद गर्म हुई सियासत?
वसुंधरा राजे को मिलने वाली है जिम्मेदारी, बीजेपी की बैठक के बाद गर्म हुई सियासत?

राजनेताओं की रणनीति क्या है, इसका सही खुलासा तो समय ही करता है। दरअसल, ऐसा राजस्थान की राजनीति के लिए कहा जा रहा है। इसका कारण बीते दिन यानी कि शुक्रवार को दिल्ली में स्थित पुराने संसद भवन में एनडीए की बैठक से मिला। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम शपथ ग्रहण से पहले भाजपा सहित सहयोगी दलों के सांसद मौजूद उस बैठक में मौजूद रहे। पीएम मोदी सब सांसदों से मिले और उनकी बधाइयां स्वीकार की। लेकिन जब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिंया से मुलाकात हुई, तो राजस्थान की राजनीति में बदलाव आ सकता है, ऐसा कहा जाने लगा।

पीएम मोदी मिले वसुंधरा राजे से, बदलेंगे मायने?
झालावाड़ बारां के सांसद दुष्यंत सिंह और वसुंधरा राजे भी नरेंद्र मोदी से मिले, उन्हें जीत की बधाई दी। मुलाकात के दौरान दुष्यंत सिंह ने पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहा, तो नरेंद्र मोदी ने मजाकिया लहजे में दुष्यंत सिंह की पीठ पर मुक्का मारते हुए आशीर्वाद दिया। जिसके बाद से इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जिसमें वसुंधरा राजे की वापसी हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है।
इसका एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पीएम मोदी से जब मिलती हैं, तो उन्होंने अपने बेटे दुष्यंत सिंह की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी से कुछ कहा। इसके बाद राजे और मोदी दोनों हंसने लगे। राजे हंसते हुए दूसरी तरफ चली गईं जबकि दुष्यंत सिंह पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगे। 

भजनलाल बने थे सीएम, वसुंधरा राजे नहीं थी खुश!
राजस्थान के विधानसभा के चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी का भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाना, इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, तब भी ऐसा कहा जा रहा था कि ऐसा लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है, लोकसभा चुनाव की रिजल्ट आने के बाद इसमें बदलाव की गुंजाइश है और अब जब वसुंधरा राजे का ये वीडियो सामने आया है, तब ये चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। 

गर्म हुआ सियासी गलियारा
इस घटनाक्रम को पॉलिटिक्स के जानकार, सामान्य नहीं मान रहे हैं। उनका मानना है कि एक बार फिर से वसुंधरा राजे की या तो वापसी होने वाली है या फिर केंद्र में उनका कद बढ़ने वाला है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।