प्रतापगढ़ के एक अस्पताल से एक संगीन मामला सामने आया है, इसमें अस्तपाल के एक नर्सिंग ऑफिसर ने सिर्फ 1500 रुपए की घूस लेकर जच्चा-बच्चा की जान को खतरे में डाल दिया है। प्रतापगढ़ CMHO, डॉ.जीवराज मीणा से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई और चूक की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई गई है। तीन लोगों की कमेटी इसकी जांच कर रही है, जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, वैसे-वैसे सारे पत्ते खोले जाएंगे। इस मामले को काफी गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।