Team India की हार और पैट कमिंस ने उड़ाया भारतीय गेंदबाजों का मजाक, 'रोहित सेना' की टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर मुश्किल बढ़ी
ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि स्टार्क कमाल है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 141 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए। ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए 17 चौके और 4 छक्के ठोक दिए’।
एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत मिली। कंगारू टीम के लिए जीत के नायक ट्रैविस हेड रहे। जिन्होंने 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम से जीत की उम्मीद छीन ली थी। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने टीम इंडिया के लिए क्या कहा? कप्तान रोहित ने इस हार का किसे जिम्मेदार बताया और सीरीज की 1-1 से बराबरी के बाद भारतीय टीम का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की क्या उम्मीद है, चलिए जानते हैं....
टीम इंडिया को मिली 10 विकेट से हार
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। सभी धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नीतिश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। बदले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 337 रन बना लिए। फिर दूसरी पारी में भी भारतीय टीम कुछ खास परफॉर्मेंस करने में नाकाम रही और 175 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में भी नीतिश कुमार रेड्डी के बल्ले से सबसे ज्यादा 42 रन निकले। बदले ऑस्ट्रेलिया टीम ने 19 रन बनाकर जीत हासिल कर ली और सीरीज 1-1 की बराबरी पर कर ली।
जीत के बाद क्या बोले ट्रेविस हेड
मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'स्टार्क कमाल है। उसने कई बार ऐसा किया है और पिछले एक दशक से कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 141 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए। ट्रेविस हेड की ये पारी इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है। ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए 17 चौके और 4 छक्के ठोक दिए’।
कप्तान रोहित हार के बाद क्या बोले
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे लिए ये निराशाजनक हफ्ता रहा है। हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेल दिखाया है। हम अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। पर्थ में हमने जो किया वह खास था। हम फिर से ऐसा करना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हमें पता था कि गुलाबी गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। हम इसके (गाबा में तीसरे टेस्ट) लिए उत्सुक हैं। उम्मीद है कि हम हर टेस्ट मैच की चुनौतियों को समझेंगे. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं।'
टीम इंडिया पहुंचेगी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में?
भारत के खिलाफ दूसरा मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और उसे दो स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत हासिल की है और उसका पीसीटी 60.71 है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को हार का तगड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने अभी तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 जीते हैं और 6 हारे हैं। उसका पीसीटी 57.29 है। हालांकि भारतीय टीम के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का चांस है।