Rinku Singh ने टैटू का खोला राज, 'गॉड्स प्लान' में छिपा है बड़ा सीक्रेट, जानें यहां
रिंकू सिंह के हाथ में बना 'गॉड्स प्लान' टैटू हर किसी की जुबान पर है। यह टैटू उन 5 छक्कों की याद दिलाता है जिन्होंने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। रिंकू ने खुद किया टैटू के पीछे छिप राज का खुलासा।
इन दिनों राजस्थान में टैटू का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। युवाओं को क्रिकेट से जुड़े टैटू डिजाइन काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इसी बीच फैंस की जान और इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह सुर्खियों में है। उनके हाथ में बना टैटू फैंस के को काफी पसंद आया था, लेकिन अब क्रिकेटर ने टैटू सी जुड़ी कहानी का खुलासा कर दिया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा 'गॉड्स प्लान' शब्द मेरे लिये बेहद खास है। जहां सर्कल में सूर्य का प्रतीक लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में बुमराह का जलवा, अश्विन को पछाड़कर फिर पहुंचे शिखर पर
सिक्सर से जुड़ा टैटू का किस्सा
रिंकू ने बताया कि उनके शरीर में कई टैटू हैं लेकिन वह ऐसा टैटू चाहते थे जो उनकी परफॉर्मेंस से जुड़ा हो। इसलिए उन्होंने 'गॉड प्लान' का नाम का टैटू बनवाने की सोची। ये टैटू खेल से जुड़ा है। ये उस दिशा को प्रदर्शित करता है जहां रिंकू ने यश दलाल को सिक्स जड़ा था। वहीं, टैटू में उस एरिया को भी दर्शाया गया है जहां रिंकू ने छक्के जड़े थे। बता दें,रिंकू सिंह यश दयाल की बॉल पर लगातार पांच छक्के लगाने से रातोंरात स्टार बन गए थे। हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा था। KKR के इस खिलाड़ी ने अपने पर्फॉर्मेंस के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और खुद को प्रूव किया। अब वह भारतीय टीम के लिए प्रमुख फिनिशर बनकर उभरे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 खेलेंगे रिंकू
टेस्ट मैच में पटकनी देने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सिरीज खेलने के लिए ग्वालियर पहुंच चुकी है। रिंकू सिंह टीम का हिस्सा हो सकते है। जहां तक उनके करियर की बात करें तो वह भारत के लिए कई टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने 23 टी-20 मैचों में 418 रन बनाते हुए 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। अगर वह टीम के लिए खेलते हैं तो दर्शकों को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।