Ind vs Ban: '400 विकेट' क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah, इंटरनेशनल स्तर पर कर डाला ये बड़ा काम
India vs Bangladesh Test Match: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बुमराह इस मुकाबले में 4 विकेट चटकाकर 10वें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला चेन्नई मुकाबला खेला जा रहा है। यहां एक फिर जसप्रीत बुमराह का जादू देखने को मिला। उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, इस खरतनाक गेंदबाज ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर 400 विकेट लेने का आंकड़ा छू लिया। बता दें, बुमराह ने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके जबकि सिराज, आकाशदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किये। मेजबान टीम केवल 149 रन बना सकी,अब भारत ने 227 रनों की लीड ले ली है।
ये भी पढ़ें- Ind vs Bang: Rishabh Pant का हुआ बांग्लादेश के विकेटकीपर से पंगा, एक झटके में निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें Video
इंटरनेशनल स्तर छाए बुमराह
बता दें, जसप्रीम बुमराह से यूं ही नहीं बल्लेबाज डरते हैं, उनकी खतरनाक बॉलिंग बेस्टमैन के ऊपर हावी हो जाती है। जहां तक उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 70 टी-20 मैचों में 80 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, टेस्ट मैच में आंकड़ा 36 मैचों में 162 विकेट लेने का है। जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह ने 400 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस रिकॉर्ड के साथ वह 10वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का खिताब अनिल कुंबले के पास हैं। उन्होंने अंतराष्ट्रीय लेवल पर 953 विकेट लिए हैं।
यहां देखें सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट
पहले नंबर पर 953 विकेट के साथ अनिल कुंबले, दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन 744 विकेट, तीसरे नंबर नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है। जिन्होंने 707 विकेट चटकाए। वहीं, चौथे नंबर पर कपिल देव 687 विकेट, 5वें स्थान पर जहीर खान 597 विकेट ,छटवें नंबर पर रवींद्र जडेजा 568 विकेट,सातवें नंबर पर जवागल श्रीनाथ 551 विकेट, आठवें स्थान पर 448 विकेट के साथ मोहम्मद शमी हैं। वहीं, 9वें नंबर पर ईशांत शर्मा 434 विकेट और दसवे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है।