Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IPL ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, लगातार फॉर्म के चलते बटोरी सुर्खियों, लगेगी सबसे ज्यादा बोली?

आईपीएल ऑक्शन से पहले भारत में घरेलू क्रिकेट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने एक और शतक जड़ दिया। अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट में कमाल किया और अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला गरजा है।

IPL ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, लगातार फॉर्म के चलते बटोरी सुर्खियों, लगेगी सबसे ज्यादा बोली?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन शुरु होने की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। इसी बीच टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। जहां पर एक तरफ तेज गेंदबाजों का जलवा जारी है, तो दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल की बैटिंग भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रोल निभा रही है। लेकिन इस सब से दूर भारत में टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ दिया है। जिसका ऑक्शन में उन्हें काफी फायदा मिलेगा।

श्रेयर अय्यर ने जड़ा शानदार शतक

आईपीएल ऑक्शन से पहले भारत में घरेलू क्रिकेट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने एक और शतक जड़ दिया। अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट में कमाल किया और अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला गरजा है। भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां पर श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में मुंबई की कमान संभाल रहे हैं। कप्तानी करते हुए अय्यर ने शानदार पारी खेली। गोवा के खिलाफ मुकाबले में अय्यर ने 57 गेंदों में 11 चौके और 10 छक्कों की मदद से 130* रन स्कोर किए।

ये भी पढ़ें पर्थ टेस्ट दिखा यशस्वी का यश, केएल ने निभाया साथ, तो 20 साल बाद टीम इंडिया के लिए आया 'खास' पल!

ओडीशा के खिलाफ लगाई थी डबल सेंचुरी

श्रेयस अय्यस ने रणजी ट्रॉफी में ओडीशा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोहरा शतक (233) लगाया था। वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अय्यर ने 142 रनों की पारी खेली थी। आपको याद दिला दें, विश्वकप से पहले तक श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे वह टीम से दूर होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त, 2024 में खेला था।