माल्यार्पण के लिए अखिलेश यादव की क्रांति, JP जयंती पर लखनऊ में महासंग्राम!
लखनऊ में जेपी जयंती पर उठा विवाद महासंग्राम में बदल गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज जेपी एनआईसी में जेपी नारायण को माल्यार्पण करने वाले थे। वो माल्यार्पण के लिए जाते उससे पहले हीअखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेस यादव ने जेपी एनआईसी जाकर माल्यार्पण का अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया था। लेकिन सुबह होने से पहले ही अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। जिसके चलते सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से सवाल किया कि क्या अखिलेश यादव को को हाउस अरेस्ट किया गया है?
त्यौहार नहीं होता तो...
लखनऊ में जेपी जयंती पर उठा विवाद महासंग्राम में बदल गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज जेपी एनआईसी में जेपी नारायण को माल्यार्पण करने वाले थे। वो माल्यार्पण के लिए जाते उससे पहले हीअखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिसके चलते अखिलेश ने जेपीएनआईसी बिल्डिंग के अंदर जाकर माल्यार्पण करने की जगह घर के बाहर ही जेपी नारायण की प्रतिमा मंगवाकर माल्यार्पण कर दिया है।उन्होंने कहा कि "अगर त्यौहार नहीं होता बैरिकेडिंग को तोड़ देते।" इस दौरान अखिलेश यादव के साथ नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
भाजपा ने हर अच्छे काम को रोका- अखिलेश
वहीं अखिलेश ने भी एक के बाद एक एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश ने पोस्ट कर लिखा कि " भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं,भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं, भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं, भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं, भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं, भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं, भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं, भाजपा ने नारी-सम्मान, युवा-विकास, सच्चे मीडिया, नौकरी, कारोबार, पेंशन, शिक्षामित्रों, शिक्षक भर्ती, आशा-आंगनबाड़ी ‘यश भारती’, कलाकर्मियों, सच्चे खिलाड़ियों, सामाजिक न्याय, समता-समानता, हक़ माँगनेवालों, ख़ुशहाली, तरक़्क़ी, सुनहरे भविष्य और स्वतंत्रता के रास्ते रोके हैं।
अखिलेश ने कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें सरकार ने माल्यार्पण से रोका ? भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है। ये सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। ये विनाशकारी सरकार है।
बीते साल भी गेट कूदकर किया माल्यार्पण
बता दें कि बीते साल भी जेपी जयंती के मौके पर अखिलेश को जेपी जयंती पर उनका माल्यार्पण करने जाने से रोका गया था। जिस पर अखिलेश निर्माणाधीन जेपी एनआईसी का गेट फांद अपने समर्थकों संग अंदर दाखिल हो गए थे। इस बार जेपी एनआईसी के गेट पर ऊंची-ऊंची टीन शेड लगाई गयीं हैं। ताकि अखिलेश अंदर दाखिल न हो सकें।
अखिलेश को रोकने पर मंत्री जयवीर की सफाई
जेपी एनआईसी को सील करने पर यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा, पिछले साल भी अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने जबरन जेपी एनआईसी की दीवारों को फांदकर उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया था। बंद पड़ी इमारतों में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कल ही अखिलेश यादव को अवगत करवा दिया था कि जेपी एनआईसी में माल्यार्पण की अनुमति देना सुरक्षा कारणों से संभव नहीं है।