2025 Grahan: ग्रहण के साए में बीतेगा नया साल, कुल 4 ग्रहण से बदलेगी नक्षत्रों की चाल, जानिए भारत में  सूतक काल का समय

2025 Grahan: ग्रहण के साए में बीतेगा नया साल, कुल 4 ग्रहण से बदलेगी नक्षत्रों की चाल, जानिए भारत में सूतक काल का समय

Date: Dec 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ग्रहण के साए में नया साल

इस बार नए साल यानी कि 2025 में कुल 4 ग्रहण पड़ने वाले हैं. जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण और 2 चन्द्र ग्रहण लगने वाला है.

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह ग्रहों और नक्षत्रों का महत्व होता है, ठीक उसी तरह ग्रहण का भी महत्व होता है. धार्मिक नजरिए से ये काफी महत्वपूर्ण हैं.

फुल ब्लड मून का नजारा

साल 2025 में फुल बल्ड मून का नजारा भी देखने को मिलेगा. जो काफी दुर्लभ है.

पहला चन्द्र ग्रहण

साल का पहला चन्द्र ग्रहण 14 मार्च की फागुन मास की पूर्णिमा होलिका दहन के दिन लगेगा. जो सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुन नक्षत्र में लगेगा.

पहले चन्द्र ग्रहण का समय

ये चन्द्र ग्रहण अमेरिका, कनाडा और साउथ अमेरिका में नजर आएगा.  इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.

दूसरा चन्द्र ग्रहण

साल का दूसरा चन्द्र ग्रहण 7 सितंबर पितृपक्ष में लगेगा. ये चन्द्र ग्रहण साल 2024 की तरह ही होगा.

दूसरे चन्द्र ग्रहण का समय

इस चन्द्र ग्रहण का असर भी भारत में नहीं होगा. ये ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया जैसे देशों मंजर आएगा.

पहला और दूसरा सूर्य ग्रहण

वहीं बात सूर्य ग्रहण की करें तो, साल का पहला सूर्यग्रहण 29 मार्च और दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर के दिल लगेगा.

समय

पहले और दूसरे सूर्य ग्रहण का असर आंशिक होगा. इन दोनों ही सूर्य ग्रहण का असर भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा.

Next: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही नकली अदरक, इन आसान तरीकों से करें पहचान

Find out More..