सर्दियों में मेंहदी से बाल काले करने का अपना लीजिए ये खास तरीका, बीमारी रहेगी कोसों दूर
Date: Dec 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
बालों को काला करना
सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी या डाई का इस्तेमाल लगभग ज्यादातर लोग करते हैं. लेकिन सर्दियों में बाल काल करने के रिस्क से लगभग हर कोई बचना चाहता है.
बीमारी का कारण
वैसे तो मेहंदी की तासीर काफी ठंडी होती है. जिससे सर्दी जुखाम के साथ लंग्स से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
अपना लीजिए ये टिप्स
आज हम आपको ऐसी बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिसे सर्दी में मेंहदी लगाते समय आपको जरूर ध्यान में रखनी चाहिए.
पहली टिप्स
ठंड में बालों में मेंहदी लगाने से पहले उसके पेस्ट में लौंग मिला लें. इससे उसकी तासीर गर्म रहेगी.
दूसरी टिप्स
मेहंदी के पेस्ट में कपूर और एक चम्मच मेथी का पाउडर मिलाने से आप ठंड से बच जाएंगे. इससे बाल लंबे समय तक काले रहेंगे.
तीसरी टिप्स
सर्दियों में जब भी मेंहदी लगाएं तो, धूप में बैठकर लगाएं. इससे आप खांसी और जुखाम से बच जाएंगे.
चौथी टिप्स
सर्दियों के अगर मेंहदी लगाई है, तो उसे ड्रायर से सुखाएं. ऐसा करने से आप ठंड से खुद को बचा पाएंगे.
पांचवीं टिप्स
मेंहदी के पेस्ट को कुछ देर के लिए हीटर के पास रख दें. ताकि वो हल्की गुनगुनी हो जाए. फिर उसे लगाने से आपको सर्दी नहीं लगेगी.
ध्यान रखने वाली बात
मेंहदी लगे बालों को ज्यादा गर्म पानी से धोने से बचें. मेंहदी की तासीर ठंडी होती है. गर्म पानी से आपको सर्दी गर्मी हो सकती है.
Next: कहीं आप भी तो नहीं पहनते कछुआ वाली अंगूठी? जानिए ये शुभ है या अशुभ