कहीं आप भी तो फेस वॉश करते वक्त नहीं करते ये गलतियां? यहां जानिए क्या है सही तरीका
Date: Dec 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
स्किन का ख्याल
मौसम की भी क्यों ना हो, स्किन का ख्याल रखना जरूरी है. लेकिन सर्दियों के मौसम ने दोगुनी केयर करने का जरूरत होती है. क्योंकि ये मौसम स्किन को बेजान और रुखा बना देता है.
फेस वॉश करने का तरीका
हमें ऐसा लगता है कि, हम चेहरे को अच्छे से धो रहे हैं, लेकिन जाने अंजाने में हमसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो स्किन के लिए काफी नुकसानदायक होती हैं.
ये हैं आम गलतियां
आज हम आपको बताएंगे कि, सर्दियों में फेस वॉश करने से जुड़ी ऐसी कौन सी आम गलतियां हैं, जिन्हें करने से हमें बचना चाहिए.
हार्श केमिकल युक्त फेस वॉश
इस तरह के फेस वॉश में हानिकारक केमिकल होते हैं. जो स्किन को काफी डैमेज करते हैं. ऐसे में घर में मौजूद नेचुरल चीजों से चेहरे को धोएं.
मॉइश्चराइजर ना लगाना
फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर स्किप करना एक बड़ी लापरवाही है. इसके बिना स्किन की नमी कहीं खो शी जाती है.
फोमिंग फेस वॉश
इस तरह के फेस वॉश सर्दियों में स्किन को और ड्राई कर देते हैं. कोशिश करें कि, मॉइश्चराइजिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें. ताकि स्किन हाइड्रेट रहे.
कई बार चेहरा धोना
बार बार चेहरा धोने से स्किन का नेचुरल ऑयल निकल जाता है. जिस वजह से स्किन एक्स्ट्रा ड्राय और सेंसिटिव हो जाती है. दिन में दो बार फेस वॉश करना काफी है.
गर्म पानी का इस्तेमाल
गर्म पानी से फेस वॉश करना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे स्किन के नेचुरल ऑयल निकल जाते हैं और स्किन खींची खींची महसूस होती है.
Next: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बाजार के चक्कर, जैकेट और स्वेटर की चेन को घर पर इस तरह आसानी से करें ठीक