कहीं आप भी तो नहीं पहनते कछुआ वाली अंगूठी? जानिए ये शुभ है या अशुभ

कहीं आप भी तो नहीं पहनते कछुआ वाली अंगूठी? जानिए ये शुभ है या अशुभ

Date: Dec 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कछुआ

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कछुए को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. इसे सुख और सम्पत्ति का सिंबल भी माना जाता है.

कछुए वाली अंगूठी

आपने ज्यादातर लोगों को कछुआ वाली अंगूठी पहने देखा होगा. जो तांबे, पीतल, चांदी या सोने किसी भी धातु की हो सकती है. लोगों का ऐसा मानना है कि, इसे पहनना काफी शुभ होता है.

मान्यता

ऐसी मान्यता है कि, कछुए वाली अंगूठी पहनने वाली की किस्मत पलट जाती है. उसके जीवन में सुख समृद्धि भी बढ़ जाती है. लेकिन किसी किसी के लिए ये अंगूठी दुर्भाग्य का कारण बन सकती है.

किसे करना चाहिए पहरेज

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि, किन लोगों को कछुए वाली अंगूठी पहनने से पहरेज करना चाहिए.

ये राशियां घातक

अगर आप मेष, वृश्चिक, मीन या फिर कन्या राशि वाले हैं, तो आपको कछुए वाली अंगूठी बिल्कुल नहीं पहननी चाहिए. इसे पहनने से पहले ज्योतिष की राय जरूर लें.

आर्थिक समस्या

इन राशियों के लोग अगर बिना सोचे समझे इस अंगूठी को पहनते हैं, तो उन्हें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ सकता है.

बड़ा नुकसान

ज्योतिष की बिना सलाह के कछुए वाली अंगूठी पहनने से ना सिर्फ व्यापार बल्कि कारोबार में भी काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

लड़ाई झगड़े

इस अंगूठी की वजह से घर परिवार के सदस्यों के बीच कलह और लड़ाई झगड़े तक बढ़ सकते हैं.

घर पर रखना शुभ

अगर आपकी इन में से चार राशियां हैं, तो आप अंगूठी पहनने की जगह किसी भी धातु या लकड़ी का कछुआ अपने घर पर रख सकते हैं.

Next: मूंगफली खाने के बाद पानी पीना कहीं ले न ले जान! तुरंत बदल लें आदत

Find out More..