घर पर बिना मशीन बनाएं आंवला का जूस, बेहद आसान है तरीका

घर पर बिना मशीन बनाएं आंवला का जूस, बेहद आसान है तरीका

Date: Dec 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आंवला

सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में चारों तरह आंवला बिकने लगाता है. आंवले का अचार हो या मुरब्बा, ये हर तरीके से शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

फायदे

आंवले को हेल्थ के लिए वरदान माना जा सकता है. इसके इतने फायदे होते हैं, जिन्हें गिनना मुश्किल होता है. जिनमें से स्किन, बाल और इम्यूनिटी के लिए  इसे बेस्ट माना जाता है.

आंवले का जूस

कई लोगों को आंवले का जूस पीना पसंद होता है. जिसके लिए वो बाजार पर निर्भर रहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको घर पर ही बिना मशीन के सिर्फ 2 मिनट में आंवले का जूस बनाना बताएंगे.

क्या चाहिए सामग्री

आंवले का जूस बनाने के लिए आपको पानी, आंवला, काला नमक और अदरक की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

सबसे पहले 4 से 6 आंवले को अच्छे से धोकर उसका बीज निकाल लें. और छोटे टुकड़ों में काट लें.

दूसरा स्टेप

मिक्सर ग्राइंडर के जार के कटा हुआ आंवला, अदरक और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर पीस लें.

तीसरा स्टेप

इसे तब तक पीसे जब तक इसका स्मूद सा पेस्ट ना बन जाए. फिर इसे छन्नी की मदद से छान लें.

चौथा स्टेप

अब इसमें स्वाद के अनुसार कला नमक या चाट मसाला डालकर सर्व करें. इसमें पुदीने की पत्ती भी डाली जा सकती है.

Next: राजस्थान की महिलाएं क्यों पहनती हैं सफेद हाथी दांत के चूड़े? जानिए इसके पीछे छुपा कारण

Find out More..