वॉशिंग मशीन में आसानी से धुलेगा कंबल, बस अपनानी होगी ये तरकीब

वॉशिंग मशीन में आसानी से धुलेगा कंबल, बस अपनानी होगी ये तरकीब

Date: Dec 14, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कंबल को धोना

कंबल को धोना कोई आसान काम नहीं है. घर पर हाथों से कंबल को धोने में काफी महंत लगती है. वहीं बाजार से उन्हें धुलवाने में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं.

वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल

आप चाहें तो कंबल को वॉशिंग मशीन में बड़े ही आराम से और आसानी से धो सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

वजन का रखें ध्यान

वॉशिंग मशीन में कंबल को धोने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, उसका वजन कितना है. साथ ही मशीन के वजन का भी ध्यान रखना होगा .

पहले झाड़ें

वॉशिंग मशीन में कंबल को धोने वाले हैं, तो सबसे पहले है अच्छी तरह से झाड़ लें. ताकि उसकी सारी धूल बाहर निकल जाए.

साफ करें दाग

कंबल को इस्तेमाल करने पर उनपर दाग लगना आम बात है. वॉशिंग मशीन में कंबल धोने वाले हैं, तो उससे पहले उस पर लगे दाग को साफ कर लें.

वूलन मोड का इस्तेमाल

वॉशिंग मशीन में कंबल धोने वाले हैं, तो उससे पहले मशीन को वूलन मोड में सेट कर लें.

लिक्विड सोप का इस्तेमाल

वॉशिंग मशीन में जब भी कंबल धोएं तो, उसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट सोप का ही इस्तेमाल करें.

ठंडे पानी का इस्तेमाल

अगर आप वॉशिंग मशीन में कंबल धोने वाले हैं, तो उसके लिए गरम या गुनगुना पानी नहीं, बल्कि ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.

अच्छे से करें ड्राई

जब कंबल वॉशिंग मशीन में अच्छे से धुल जाए, तो उसे ड्राई होने दें.

Next: किचन में रखी इस चीज से तैयार होती है जयपुरिया बंधेज साड़ी, पहनने के बाद आप भी लगेंगी महारानी

Find out More..