राजस्थान में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, मजा हो जाएगा दोगुना

राजस्थान में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, मजा हो जाएगा दोगुना

Date: Dec 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थान के डेस्टिनेशन

रेगिस्तान के बीचों बीच बचे राजस्थान में ऐसी कई खूबसूरत घूमने लायक डेस्टिनेशन हैं, जो आपका नया साल और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं.

यहां मनाएं नया साल

नए साल की छुट्टियों में आप राजस्थान की खूबसूरती के बीच अच्छा समय बिता सकते हैं. आपको नया साल कौन सी जगहों पर मनाना चाहिए, ये जान लेना जरूरी है.

नवलगढ़

नवलगढ़ राजस्थान का काफी छोटा सा शहर है. अपनी खूबसूरत हवेलियों के लिए ये काफी फेमस है. जहां आप अपने परिवार के साथ नया साल गुजार सकते हैं.

लोंगेवाल

अगर आप इंडियन आर्मी के साथ नया साल मनाना चाह रहे हैं तो, जैसलमेर के पास लोंगेवाल एक ऐसी जगह है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में लोंगेवाल की लड़ाई हुई थी.

बूंदी

राजस्थान में कोटा के पास बसा बूंदी काफी खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है. यहां पर ऐसी कई हवेलियां हैं, जो अपने आप में काफी खूबसूरत है.

बाड़मेर

ये एक खूबसूरत रेगिस्तान शहर थार रेगिस्तान का हिस्सा है. शोर शराबे से दूर नया साल मनाने के लिए ये जगह बेस्ट है. ये शहर गोल्डन रेट और टीलों के लिए मशहूर है.

अलसीसर

ये शहर छोटा है, लेकिन रेगिस्तान से घिरा हुआ है. यहां का खूबसूरत अलसीसर महल एक लग्जरी होटल में बदल दिया गया है. जहां स्विमिंग पूल और रेस्तरां हैं.

Next: Alvida 2024: साल 2024 की सबसे चर्चित शादियां, ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पहनावे ने बटोरी सुर्खियां

Find out More..