बिस्तर में फैले रजाई कम्बल को फोल्ड करने का आसान तरीका, मिनटों में निपटेगा काम

बिस्तर में फैले रजाई कम्बल को फोल्ड करने का आसान तरीका, मिनटों में निपटेगा काम

Date: Dec 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

जगह घेरते रजाई कम्बल

सर्दियों में बेड में फैले रजाई कम्बल सबसे ज्यादा जगह घेरते हैं. इससे पूरे कमरे का लुक भी बिगड़ जाता है.

रजाई कम्बल फोल्ड करना

बेड में फैले हुए इन रजाई कंबलों को फोल्ड करने में कभी कभी काफी मुश्किल हो जाती है. लेकिन खराब फोल्ड बिस्तर पर रखने से ये काफी स्पेस घेरते हैं.

काम की ट्रिक्स

रजाई कम्बल को बेड में सजाना हो या आलमारी में रखना हो, उसके लिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आपका काफी टाइम बच सकता है.

कंबल करें रोल

कंबल को रोल करने के लिए सबसे पहले उसे दो बार फोल्ड करें.  फिर उसे रोल करें. छुटे हुए हिस्से से उसे कवर करें. आपका बड़ा कंबल रोलिंग पिन में कन्वर्ट हो जाएगा.

बास्केट का इस्तेमाल

बेड में फैले कंबल और रजाई को बास्केट में फोल्ड करके रख सकते हैं. ढक्कन के साथ आने वाली कलरफुल बास्केट कमरे की खूबसूरती भी बढ़ा देगी.

कुशन शेप

कंबल या रजाई को सबसे पहले तीन फोल्ड में पतला कर लें. फिर उन्हें उलटी दिशा में फोल्ड करें. लास्ट में पहले फोल्ड को कुशन शेप में टक कर दें.

आर्मी फोल्ड

कंबल या रजाई को फोल्ड करने के लिए आर्मी फोल्ड का तरीका भी अच्छा है. इस तरीके से ना सिर्फ स्पेस बचेगा बल्कि बेड भी साफ सुथरा लगेगा.

बेड पर फैलाना

कंबल या रजाई को बेड पर बेडशीट की तरह फैला लें. इससे जगह भी बचेगी और  कंबल रजाई को फोल्ड करने में मेहनत भी नहीं लगेगी.

Next: कड़कड़ाती ठंड में इस तरह रजाई और कंबल करें गर्म, मजेदार आएगी नींद

Find out More..