तुरंत छोड़ दीजिए महंगे मॉइश्चराइजर, इन नुस्खों से बचेंगे हजारों रुपए
Date: Dec 21, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सर्दियों में कॉस्मेटिक पर खर्चा
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सबसे ज्यादा खर्चा स्किन केयर और कॉस्मेटिक पर होता है. हम बेस्ट और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर पर हजारों रुपए खर्च भी कर देते हैं.
घर पर बनाएं नरिशिंग मॉइश्चराइजर
अगर आप अपने पैसे बचाना चाहती हैं, तो आज हम आपको घर पर ही स्किन को नरिश और हाइड्रेट रखने वाला मॉइश्चराइजर बताएंगे, जिससे स्किन भी बेहद सॉफ्ट रहेगी.
मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका
हम आपको घर पर ऐसी क्रीम बनाना बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप ड्राई स्किन से छुटकारा पाकर उसे हाइड्रेट बना सकती हैं.
स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी
मौसम चाहे कोई भी क्यों ना हो, स्किन को हाइड्रेट रखने लिए मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है. डिहाइड्रेशन की वजह से स्किन पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगती है. जिससे स्किन फटी हुई और रूखी नजर आती है.
क्या चाहिए सामग्री?
घर पर मॉइश्चराइजर क्रीम बनाने के लिए आपको एक 1 कटोरी कोकोआ बटर, 1 कटोरी बी वैक्स, 1 चम्मच घी, 2 से 3 पत्ते एलोवेरा और कुछ बूंदे वैनिला एसेंस की चाहिए होंगी.
पहला स्टेप
सबसे पहले एक पैन लेकर उसमें सभी सामग्रियों को डालकर पिघला लें. फिर चाकू की मदद से एलोवेरा की फ्रेश जेल निकाल लें.
दूसरा स्टेप
फिर कांच के एक जार में एलोवेरा जेल डालें. और गर्म की हुई सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
तीसरा स्टेप
स्मूथ टेक्सचर के लिए आप इसे मिक्सी में ग्राइंड भी कर सकते हैं. तैयार मॉइश्चराइजर को लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है.
Next: घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें पैसे, हो सकती है कंगाली