घूमने जा रहे हैं राजस्थान? इन चीजों की जरूर करें शॉपिंग, दाम में हैं एक दम सस्ती
Date: Dec 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थान
राजस्थान अपनी खूबसूरती और किलों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर लोग जैसलमेर, अलवर, उदयपुर, भरतपुर, नीमराना और माउंटआबू घूमना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
राजस्थान के बाजार
यहां पर घूमने की कई जगहें हैं. लेकिन यहां के बाजारों की बात ही कुछ और है. जौहरी बाजार से लेकर क्लॉक टावर बाजार और बड़ा बाजार यहां की जान है.
जरूर खरीदें ये चीजें
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं, तो आपको यहां से कुछ चीजें जरूर खरीदकर घर पर लानी चाहिए. ये चीजें राजस्थान के कल्चर को रिप्रेजेंट करने के लिए काफी हैं.
बांधनी कपड़े
राजस्थान में बांधनी कपड़े काफी मशहूर हैं. साड़ियों से लेकर दुपट्टे, सूट और स्कार्फ लोगों को खूब भाते हैं. इन कपड़ों की कीमत सिर्फ 500 रुपए से शुरू हो जाती है.
नीली मिट्टी के बर्तन
जयपुर में नीली मिट्टी के बर्तन काफी ज्यादा फेमस हैं. इन बर्तनों का इस्तेमाला सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि सजाने के लिए भी किया जाता है.
सिल्वर ज्वेलरी
अगर आपको सिल्वर ज्वेलरी पहनने का शौक है तो, यहां से जिले जरूर खरीदें. राजस्थान के जयपुर, पुष्कर और उदयपुर के बाजार सिल्वर ज्वेलरी के लिए मशहूर हैं.
खूबसूरत पेंटिंग
शाही दरबारों के साथ पौराणिक कथाओं की खूबसूरत कलाकारी वाली पेंटिंग्स घर का पूरा लुक बदल सकती हैं. कई शैलियों की वर्ड फेमस पेंटिंग्स यहां से खरीद सकते हैं.
स्पाइसी फूड
अगर आप घर पर राजस्थान का स्वाद लेकर जाना चाहते हैं तो, यहां के मसाले जरूर खरीदकर ले जाएं. अच्छे और सस्ते मसालों के लिए जोधपुर और जयपुर के बाजार बेस्ट रहेंगे.
Next: ये हैं राजस्थान के सबसे बेहतरीन और फेमस स्वाद, खाए बिना ट्रिप रह जाएगी अधूरी