ठंड में फ्रिज बंद करने की आदत सही या गलत? जानिए यहां

ठंड में फ्रिज बंद करने की आदत सही या गलत? जानिए यहां

Date: Dec 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ठंड में फ्रिज बंद रखना

ज्यादातर लोग सर्दी के मौसम फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं होती.

क्या होता है असर

अगर आप भी ठंड में फ्रिज बंद कर देते हैं, तो ये गलती आप पर भारी पड़ सकती है. लंबे समय तक फ्रिज बंद करने से कंप्रेशर खराब होने लगता है, और इसका असर कूलिंग प्रोसेस पर पड़ता है.

फंगस लगने का डर

ठंड के मौसम में अगर फ्रिज बंद करके रखने से फंगस लगने की समस्या हो सकती है. फंगस की वजह से फ्रिज की सेल्फ लाइफ कम हो सकती है.

फ्रिज की खराबी

फ्रिज में लगे फंगस दरवाजे, शेल्फ के किनारे समेत कई हिस्सों को खराब कर सकते हैं.

लग सकती है जंग

फ्रिज को बंद करने से उसके अंदर वेंटिलेशन की कमी होने लगती है. जिससे फ्रिज में बदबू आने लगती है. इससे फ्रिज में जगह जगह जंग भी लग सकती है.

फ्रिज को रखें ऑन

मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का हो. फ्रिज में किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए उसे 24 घंटे ऑन करके रखें.

टेंपरेचर पर रखें ध्यान

ठंड के समय फ्रिज के टेम्परेचर पर भी ध्यान रखना जरूरी है. नॉर्मल फ्रिज का टेंपरेचर 3 से 4 नंबर और ठंड में 1 पर सेट करके रखना चाहिए.

ठंड में 1 नंबर पर टेंपरेचर क्यों?

ठंड के मौसम में टेंपरेचर नॉर्मल से कम रहता है. जिससे कंप्रेशर में काफी कम भार पड़ता है. जिसके चलते फ्रिज के टेम्परेचर को 1 नंबर पर रखा जाना चाहिए.

बिजली की कम खपत

फ्रिज के टेम्परेचर को 1 नंबर पर सेट करके रखने का ये फायदा है कि, इससे बिजली की खपत कम होती है.

Next: बड़े काम के होते हैं अखरोट के छिलके, फेंकने की बिल्कुल ना करें गलती

Find out More..