किचन में किस दिशा में रखें सिल बट्टा? जानिए क्या कहता है वास्तु

किचन में किस दिशा में रखें सिल बट्टा? जानिए क्या कहता है वास्तु

Date: Dec 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

घर का किचन

पूरे घर का सबसे अहम और महत्वपूर्ण हिस्सा घर का किचन ही होता है. ऐसे में इसकी दशा के साथ साथ सही दिशा पर ध्यान दिया जाए, तो कई वास्तु दोष से छुटकारा पाया जा सकता है.

क्या कहता है वास्तु?

वास्तु के मुताबिक जिस तरह किचन की दिशा पर ध्यान दिया जाता है, ठीक उसी तरह उसमें रखे जाने वाले सामान की दिशा पर भी ध्यान देना जरूरी है.

वास्तु और सिल बट्टा

किचन में रखा जाने वाला सिल बट्टा भी उन्हीं चीजों में से एक है. वास्तु के मुताबिक किचन में सिल बट्टा किस दिशा में रखा जाना चाहिए. ये जान लेना जरूरी है.

सिल बट्टे का इस्तेमाल

सिल बट्टे का इस्तेमाल आज भी लगभग हर घर में मसाले, दालें और चटनी पीसने में किया जाता है. आज भी लोगों को इसका इस्तेमाल करना अच्छा लगता है.

सही दिशा

किचन में सिल बट्टा यूंही कहीं भी नहीं रख देना चाहिए. वास्तु में इसे रखने की दिशा तय की गई है.

इस दिशा में बर्बादी

अगर आप सिल बट्टे को किचन की ईशान कोण में रखते हैं, तो इससे घर में बर्बादी आ सकती है. इसलिए इस दिशा में सिल बट्टा रखने से बचना चाहिए.

साथ रखें सिल और बट्टा

किचन में सिल और बट्टे को कभी भी अलग अलग नहीं रखना चाहिए. इन दोनों ही चीजों को हमेशा साथ में रखना चाहिए.

किचन से बाहर इस्तेमाल

सिल बट्टे का इस्तेमाल चार दिवारी के बीच में नहीं करना चाहिए. बल्कि इसे खुले में रखकर इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करना शरीर के लिए अच्छा माना जाता है.

लेटा हुआ ना छोड़ें

सिल बट्टे का इस्तेमाल करने के बाद उसे कभी भी लेटा हुआ नहीं छोड़ना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो वास्तु दोष लगने से कोई नहीं रोक सकता.

Next: घर पर बिना मशीन बनाएं आंवला का जूस, बेहद आसान है तरीका

Find out More..