किचन में रखी इस चीज से तैयार होती है जयपुरिया बंधेज साड़ी, पहनने के बाद आप भी लगेंगी महारानी
Date: Dec 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ऐतिहासिक जयपुर
गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर किलों और बेशकीमती इमारतों के लिए भी जाना जाता है. यहां की हैंडमेड चीजों की बात करें तो, बंधेज की साड़ी भी यहां की सबसे बड़ी खासियत है.
जयपुरिया बंधेज साड़ी
जयपुरी साड़ी और पोषक दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसकी डिमांड इंडिया से ज्यादा विदेशों में रहती है. इसमें सबसे खास शादी है बंधेज की साड़ी. जो अनोखी तरीके से तैयार की जाती हैं.
लाखों का कारोबार
मौका सब त्योहारों का और शादी ब्याह का होता है तो, इनका कारोबार लाखों में किया जाता है. ये पूरी तरीके से हैंडमेड होती हैं.
बारीकी का काम
बंधेज की साड़ियां काफी पतली और सिकुड़ी हुई होती हैं. इन साड़ियों में हाथों से काफी बारीकी से काम किया जाता है. इनमें बांधनी सिल्क, बांधनी जॉर्जेट, घरचोला बांधनी साड़ी काफी फेमस है.
बनाने का तरीका है अनोखा
जयपुर में सालों से बंधेज की साड़ियां बनाई जा रही हैं, जो लाखों लोगों के रोजगार का जरिया है. बंधेज साड़ियों को अनोखे तरीके से तैयार किया जाता है.
राई का दाना
बंधेज की साड़ियों को राई के दाने से तैयार किया जाता है. राई के दानों से इस साड़ी को बांधा जाता है. जिसमें रंग बिरंगे डिजाइन बनाए जाते हैं.
ऐसे बढ़ती है खूबसूरती
साड़ी से जैसे जैसे राई के दाने निकाले जाते हैं, वैसे वैसे साड़ी की खूबसूरती बढ़ती जाती है.
लगते हैं इतने दिन
एक बंधेज की साड़ी बनाने में लगभग 1 हफ्ते का समय लगता है. काफी मेहनत के बाद तब जाकर एक साड़ी तैयार की जाती है.
कीमत
शादियों के सीजन में बंधेज की साड़ियों का लाखों करोड़ों में व्यापार होता है. एक साड़ी की कीमत लगभन 3 से 5 हजार रुपए रहती है.
Next: बिस्तर में फैले रजाई कम्बल को फोल्ड करने का आसान तरीका, मिनटों में निपटेगा काम