इमर्शन रॉड के इस्तेमाल से पहले जान लीजिए ये बात, बच जाएगा बिजली का बिल
Date: Dec 16, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल
ये एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक चीज है, जिसका इस्तेमाल पानी को गरम करने के लिए किया जाता है.
आम इस्तेमाल
सर्दियों में ज्यादातर लोग इमर्शन रॉड का इस्तेमाल पानी को गरम करने के लिए करते हैं. इसका इस्तेमाल पानी में डुबोकर किया जाता है.
सही इस्तेमाल
जब भी इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि रॉड 80 प्रतिशत पानी के डूबा हो.
ध्यान रखने वाली बात
जब भी इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि, उसमें ISI मार्किंग जरूर हो.
एक्सपर्ट्स की राय
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इमर्शन रॉड के इस्तेमाल का एवरेज टाइम 15 से 20 मिनट का होता है. क्योंकि ये सीधा पावर सप्लाई करता है. और इससे शॉर्ट सर्किट होने के चांसेज रहते हैं.
अगर जम जाए सफेद परत
जब रॉड से पानी गर्म करते हैं, तो पानी के मौजूद नमक और कैल्शियम उसमें चिपककर सफेद परत बना देती है. जिस वजह से पानी गर्म होने में समय लगता है.
सफाई से बचेगा बिल
सफेद परत के साथ पानी गरम करने में समय लगता है. जिससे बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. इससे बचने के लिए समय समय पर रॉड की सफाई करते रहना चाहिए.
Next: अगर स्किन में हैं ये समस्या, तो नारियल तेल लगाने से करें तौबा, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने