इस तरीके से घर पर ही बनाएं परफेक्ट आईब्रो, बार बार पार्लर जाने की नहीं होगी टेंशन

इस तरीके से घर पर ही बनाएं परफेक्ट आईब्रो, बार बार पार्लर जाने की नहीं होगी टेंशन

Date: Dec 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आईब्रो की टेंशन

लड़कियों को बड़ी हुई आईब्रो को लेकर काफी टेंशन रहती है. इन्हें बनवाने के लिए पार्लर के हर 15 दिन में चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. अगर पार्लर जाना अवॉइड किया तो, आईब्रो की बिगड़ी हुई शेप पूरे चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है.

अगर नहीं है टाइम

कई लड़कियों और महिलाओं के पास पार्लर जाने का टाइम नहीं होता. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूर नहीं है.

काम की थ्रेडिंग टिप्स

आपको थ्रेडिंग बनाने की टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए. ताकि इमरजेंसी में आप खुद की आईब्रो सेट कर सकें. और पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

इस तरह बनाएं आईब्रो

घर पर आईब्रो बनाने के लिए आपको ऐसे टूल्स की जरूर पड़ेगी, जिससे ये काम आसान हो जाएगा. ये चीजें आपको  ऑफलाइन और ऑनलाइन कहीं पर भी मिल जाएंगे.

क्या चाहिए टूल्स

घर पर आईब्रो बनाने के लिए आपको ट्विजर, कैंची, छोटा रेजर और एलोवेरा जेल की जरूर होगी.

पहला स्टेप

घर पर आईब्रो सेट करने के लिए मस्कारा वाले ब्रश से आईब्रो सेट करके नीचे की तरफ करें.

दूसरा स्टेप

ब्रोज में नजर आने वाले बड़े और एक्स्ट्रा बाल कैंची से कट कर लें. इस प्रोसेस को आईब्रो को ऊपर की ओर करके भी पूरा करें.

तीसरा स्टेप

अब एलोवेरा जेल को लगाकर आईब्रो को चिपका लें. इससे एक्स्ट्रा बाल नजर आएंगे. नीट लुक के लिए फोरहेड पर आईब्रो के आसपास बालों को रेजर से क्लीन कर लें.

चौथा स्टेप

आईब्रो के नीचे के हिस्से यानि कि आंखों के ऊपर के बालों में रेजर ना चलाएं. ट्विजर की मदद से इन बालों को निकालें.

Next: सूजी के ये फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप, डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक में है कारगर

Find out More..