ये हैं राजस्थान के सबसे खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल्स, आपको भी खूब आएंगे पसंद
Date: Dec 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थान के ऐतिहासिक होटल्स
जिस तरह राजस्थान अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए विश्व प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह यहां एक ऐतिहासिक होटल्स और हवेलियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
लग्जरी हवेली होटल्स
अगर आप राजस्थान जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको ऐसे हवेली होटल्स के बारे में बताएंगे, जो देखने में भले ही पुरानी लगें लेकिन ये किसी 5 स्टार से कम नहीं है.
जोधपुर का बालसमंद लेक महल
जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह ने इस महल का निर्माण कराया था. 60 एकड़ की जमीन में फैला ये महल खूबसूरत बगीचे के साथ डिजाइन किया गया है.
खासियत
इस महल में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं यहां राजस्थानी खाने के साथ कई और डिशेज भी मिल जाएंगी. इस महल में फलों का बगीचा, मेनिक्योर लॉन के साथ क्रिकेट लॉन भी मिलेगा.
जैसलमेर की डेजर्ट हवेली
राजस्थान में सबसे पुराने किलों में से एक जैसलमेर का किला है. को काफी पुरानी हवेली और गेस्ट हाउस है. ये जैसलमेर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
खासियत
यहां के रूम्स में आपको एसी और रूम हीटर की सुविधा मिल जाएगी. यहां पर वाई फाई की सुविधा भी है. इतना ही नहीं हवेली में क्वीन डीलक्स और किंग सुपर डीलक्स कमरे भी हैं.
करौली की रामथरा इमारत
ये लगभग 350 साल पुराना किला है. जो पहाड़ों पर बना है. यहां ले आपको गांव का फील मिलेगा. ये किला आगरा और राजस्थान के रणथभौंर नेशनल पार्क के बीच में बसा है.
खासियत
इसे इटेलियन मार्बल से तैयार किया है. यहां पर आपको कई सारे जंगली जानवर भी देखने को मिल सकते हैं. यहां पर स्टे आपको एक अलग एक्सपीरियंस देगा.
अजमेर का रूपनगर फोर्ट होटल
ये सबसे पसंद किया जाने वाले हवेली होटल्स में से एक है. किशनगढ़ के महाराज रूप सिंह ने इसे साल 1648 में बनवाया था.
खासियत
यहां पर आउटडोर और इनडोर प्रोग्राम्स होते हैं. लाइब्रेरी के साथ साथ यहां पर स्विमिंग पूल, मेडिकल हेल्प और कपड़े धोने की सुविधा है. दिल्ली से जयपुर के बीच NH1 पर स्थित है.
Next: राजस्थान की महिलाएं क्यों पहनती हैं सफेद हाथी दांत के चूड़े? जानिए इसके पीछे छुपा कारण