अब टेंशन फ्री होकर जाइए वृंदावन, फ्री में होगा रहना और खाना!

अब टेंशन फ्री होकर जाइए वृंदावन, फ्री में होगा रहना और खाना!

Date: Dec 20, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

भगवान श्री कृष्ण की भूमि

दुनिया भर में भगवान श्री कृष्ण के लाखों करोड़ों भक्त बसे हुए हैं. किसी त्योहार या खास दिन के मौके पर वृंदावन में भीड़ लगा तो तय है. ऐसे में ठहरने के लिए होटल मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

टेंशन होगी दूर

अगर आप वृंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं. और इस टेंशन में है कि, वहां पर जाकर आपका काफी ज्यादा खर्च हो जाएगा. तो अब आपको टेंशन फ्री होने की जरूरत है.

सस्ता धर्मशाला और आश्रम

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको वृंदावन के कुछ ऐसे सस्ते धर्मशाला और आश्रम के बारे में बताएंगे. जहां पर आप रहना, खाना, पीना सब सस्ते में निपटा सकते हैं.

फ्री के भी ऑप्शन

इसके अलावा ऐसी कई और जगहें भी हैं. जहां पर आप फ्री में रुकने और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाने का आनंद ले सकते हैं.

सिर्फ 65 रुपए की थाली

ठहरने की अच्छी व्यवस्था

यहां पर कार से लेकर बस तक की पार्किंग की काफी अच्छी व्यवस्था है. अगर आप यहां पर रुकना चाहते हैं तो टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर में आपको बड़ा वेटिंग हॉल, चार बेड वाला एसी रूम, और डोरमेट्री सिंगल रूम भी काफी सस्ते में मिल जाएगा.

सस्ते में बढ़िया सुविधा

अगर आप कुछ घंटे के लिए रुकना चाहते हैं तो, इसके लिए भी बढ़िया सुविधा है. बजट कम है तो, सिर्फ 50 रुपए में एक गद्दा लेकर आप यहां पर अपना टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

फ्री में मिलेगा भोजन

अगर आप चाहते हैं कि वृंदावन में आपको ऐसी जगह मिल जाए जहां पर फ्री में खाना मिले, तो आप श्रीजी की रसोई पहुंच जाइए. यहां पर आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद फ्री में खाना मिल जाएगा.

टाइम का रखें ध्यान

श्रीजी रसोई में फ्री में खाना खाना चाहते हैं तो आपको टाइम का खास ध्यान रखना होगा. यह सुविधा सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम को 7 से 9 बजे तक ही मिलती है.

Next: राजस्थान के सबसे बेस्ट टूरिज्म स्पॉट, पैसे हो जाएंगे वसूल

Find out More..