अब नहीं लगाने पड़ेंगे बाजार के चक्कर, जैकेट और स्वेटर की चेन को घर पर इस तरह आसानी से करें ठीक

अब नहीं लगाने पड़ेंगे बाजार के चक्कर, जैकेट और स्वेटर की चेन को घर पर इस तरह आसानी से करें ठीक

Date: Dec 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खराब चेन होगी ठीक

सर्दियों में जैकेट और स्वेटर पहनने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता. ऐसे में ज्यादातर जैकेट और स्वेटर में चेन लगी होती है, जो अक्सर खराब हो जाती है. जिसे ठीक करने के लिए बाजार के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं.

काम के तरीके

अगर आपके स्वेटर, जैकेट या किसी पर्स और बैग की चेन खराब है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से इन्हें मिनटों में ठीक किया जा सकता है.

साबुन

साबुन का इस्तेमाल तो हर घर में होता है. खराब चेन पर साबुन को रगड़ें. इस तरीके से टाइट चेन या फंसने वाली चेन आसानी से ठीक की जा सकती है.

नारियल का तेल

अगर चेन ठीक से बंद नहीं हो रही या बार बार खुल जा रही है, तो चेन पर नारियल का तेल लगाएं. नारियल तेल।से चिकनाई आएगी और चेन कहीं फंसेगी नहीं.

मोमबत्ती

खराब चेन को ठीक करने के लिए मोमबत्ती केके इस्तेमाल का तरीका काफी ज्यादा पुराना है. खराब चेन पर मोम रगड़ने से वो बिल्कुल ठीक हो जाएगी.

रनर पर दें ध्यान

चेन के रनर को हल्का सा दबाने पर चेन एकदम ठीक हो जाएगी. कभी कभी रनर  ढीला हो जाता है, जिस वजह से चेन खराब हो जाती है. बिना प्रेशर दिए प्लास की मदद से इसे टाइट कर सकते हैं.

Next: घर पर बिना मशीन बनाएं आंवला का जूस, बेहद आसान है तरीका

Find out More..